.

.

.

.
.

आज़मगढ़: किशोरी के अपहरण के विरोध में बन्द रहा सरायमीर कस्बा 



भ्रमण करती रही पुलिस, भाजपा के दोनों जिलाध्यक्ष पीड़ित परिवार से मिले

एसपी ग्रामीण ने डाला डेरा, कई थानों की फोर्स तैनात,मुख्य आरोपी की तलाश

आजमगढ़ : सरायमीर कस्बे में किशोरी के अपहरण के प्रकरण के विरोध में गुरुवार को अधिकतर व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपनी दुकानें बंद रखीं। बंद का आह्वान किसी संगठन ने नहीं किया था। सुबह एक पक्ष के लोग अपनी दुकान बंद कर सड़क पर उतरे और बाकी लोगों से भी दुकानें बंद करने की अपील की तो दूसरे पक्ष के भी अधिकतर लोगों ने दुकानें बंद कर दीं। तनाव को देखते हुए पुलिस भ्रमण करती रही। उधर, भाजपा आजमगढ़ और लालगंज के जिलाध्यक्ष ने भी पीड़ित परिवार से घटनाक्रम की जानकारी ली। एएसपी ग्रामीण सिद्धार्थ ने कस्बे में डेरा डाल रखा है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है। कस्बे के एक मोहल्ले से मंगलवार को दोपहर बाद किशोरी का अपहरण कर एक घर में बांधकर रखा गया था, जिसे पुलिस की मदद से परिवार के लोगों ने बुधवार की सुबह मुक्त करा लिया था। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने पीड़ित पक्ष से कहा था कि 24 घंटे के अंदर सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार भी कर लिया, लेकिन मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी न होने से एक पक्ष के लोगों में असंतोष है। पीड़ित परिवार के साथ सहानुभूति जताने के लिए तमाम लोग उसके घर पहुंचे, जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष लालगंज ऋषिकांत राय और आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह भी शामिल थे। एएसपी ने पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और भरोसा दिलाया कि आज शाम तक मुख्य आरोपित भी किसी भी हाल में गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीड़ित परिवार के घर पर भी भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment