.

.

.

.
.

आजमगढ़ पब्लिक स्कूल ने विभिन्न संस्थानों में परचम लहराने वाले पूर्व विद्यार्थियों को सम्मानित किया 


संस्थापक श्री शाह आलम ने पुरस्कार राशि, प्रमाण-पत्र तथा लैपटॉप प्रदान कर सम्मानित किया 

आज़मगढ़: बुधवार को रानी की सराय में स्थित आजमगढ़ पब्लिक स्कूल कोटिला चेक-पोस्ट के प्रांगण में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर -प्रो. अकबर मसूद (कुलपति 'बाबा गुलाम शाह बादशाह यूनिवर्सिटी')राजौरी, कश्मीर रहे। स्कूल की प्रधानाचार्या हुमा वसीम ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया एवं प्रबंधक मो. नोमान ने उपस्थिति अतिथियों का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में विगत वर्षों में विभिन्न बैचों के – IIT(JEE), NEET, AMU, CA-foundation course, Aeronautics एवं केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को स्कूल संस्थापक शाह आलम,विधायक द्वारा पुरस्कार राशि, प्रमाण-पत्र तथा लैपटॉप प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र –छात्राओं मो. उमर, मो. अरसलान, आदित्य वर्मा को विशेष पुरस्कार से पुरस्कृत किया । श्री शाह आलम ने अंत में छात्रों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा सभी विद्यार्थियों से इनसे प्रेरणा लेने का संदेश दिया ताकि अन्य छात्रों में भी प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित हो सके जिससे वे अपने माता – पिता तथा अपने विद्यालय का नाम रोशन कर सकें। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल सह संयोजिका ऋचा मिश्रा ने सत्र-(2021-2022) के हेडब्वॉय आशीष यादव तथा हेडगर्ल फातिमा सेराज तथा अन्य छात्रों को सैशे एवं बैज पहनाकर उन्हें अपने कर्तव्यों के निर्वहन की शपथ दिलाई, जिससे छात्रों में अपने कर्तव्य परायण और जिम्मेदारियों की भावना विकसित हो सकेगी। कार्य क्रम के अंत में सह संयोजिका ऋचा मिश्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर पूर्वप्रधानाचार्य शिब्ली नेशनल कॉलेज गयास असद ,पूर्व उपाध्यक्ष वसीउद्दीन अहमद ,पूर्व अध्यक्ष अबुसाद अहमद खान ,असलम एडवोकेट ,आरिफ नसीम ,वसीम बारी मुनमुन ,डॉ सरफ़राज़ नवाज़ (प्राचार्य शिब्ली कॉलेज ) एवं अभिभावकगण, समस्त शिक्षक एवं शिक्षिका तथा कर्मचारी गण भी उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment