.

.

.

.
.

आज़मगढ़: सदर विधानसभा में कांग्रेस ने पदयात्रा निकाल सरकार पर हमला बोला


तमाम जनता से जुड़े मुद्दों पर सरकार मौन साधे हुये है- विश्वविजय सिंह

आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश की सभी विधानसभाओ में चलायी जा रही पदयात्रा के क्रम में आज सदर विधानसभा में बीजेपी हटाओ महंगाई भगाओ पदयात्रा के क्रम मे जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में गांधी तिराहे से बापू को नमन कर पदयात्रा आरंभ हुयी और कांग्रेस पार्टी का प्रतिज्ञापत्र वितरित किया गया। पदयात्रा का आरंभ झंडारोहण से किया गया एवं पदयात्रा के अंत मे तकिया मुहल्ले में नुक्कड़ सभा की गयी। पदयात्रा में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह एवं विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रभारी आजमगढ़ अहमद शमसाद उपस्थित रहे। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह ने अपने संबोधन में कहा की उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी 32,240 किलोमीटर की पदयात्रा कर रही है। प्रदेश की सभी 403 विधानसभाओं में 10 दिन तक पदयात्रा के माध्यम से जनता से सीधा संवाद स्थापित कर महंगाई और सरकार के कुशासन पर चर्चा की जा रही है। जनता को जागरूक किया जा रहा है की जब से बीजेपी सरकार सत्ता में आई है अपने सभी मोर्चों पर पूरी तरह फेल साबित हुई है। महंगाई चरम पर है सरकार अपने साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में अब तक अपने किये किसी वादे को पूरा नहीं कर पायी है। महंगाई, बेरोजगारी, स्वास्थ्य,शिक्षा व महिला सुरक्षा जैसे तमाम जनता से जुड़े मुद्दों पर सरकार मौन साधे हुये है। कांग्रेस पार्टी सत्ता में आयेगी तो अपने सभी प्रतिज्ञाओ को निश्चित पूरा करने के लिये प्रतिज्ञाबद्ध है । उत्तर प्रदेश की जनता पूरी तरह हताश और निराश है और कांग्रेस की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी जनहित के मुद्दों पर सरकार को घेरेगी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अहमद शमसाद ने कहा कोरोना काल में सरकार के कुप्रबंधन के कारण आम जनता अभी तक पूरी तरह त्रस्त है उसके अतिरिक्त महंगाई की बेतहाशा वृद्धि से आमजन को घर चलाना मुश्किल हो गया है। सरकार झूठे वादे कर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाह्न पर प्रदेश की सभी विधानसभाओं में दस दिवसीय पदयात्रा के दौरान आमजन से महंगाई को लेकर नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से सरकार की गलत नीतियों और उसके कुप्रबंधन पर जनता को जागरूक किया जा रहा है और सरकार से महंगाई पर अंकुश लगाने के लिये संघर्ष जारी रहेगा। अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा बीजेपी विपक्ष में रहते हुए महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार दूर करने एवं महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों को लेकर सत्ता में आई लेकिन पूरी तरह फेल साबित हुई प्रदेश में जंगलराज की स्थिति है। उत्तर प्रदेश की जनता बीजेपी को हटाने कांग्रेस को लाने का का मन बना चुकी है इस मौके उत्तर प्रदेश कांग्रेस सचिव रामअवध यादव, हवलदार सिंह, ओंकार पाण्डेय, अरविंद पांडेय, मुन्नू यादव अजीत राय, मो० आमिर, अमर बहादुर यादव, विशाल दुबे, आशुतोष रजत, शंभू शास्त्री, यशब खान, पियूष सिंह अकेला, अभयराज, उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment