.

.

.

.
.

आज़मगढ़: तिब्बतन रिफ्यूजी मार्केट का हुआ भव्य उद्घाटन



समाजसेवी अभिषेक उपाध्याय "निक्की" ने फीता काटकर किया उद्घाटन

आजमगढ़: शहर के एलवल मुहल्ले में बच्चा बाबू पेट्रोल पंप के पास पिछले कई वर्षों से लगने वाला ख्याति प्राप्त तिब्बत के बने वूलन ड्रेस का विशेष बाजार ग्राहकों की सेवा के लिए तैयार हो गया, जिसका दिनांक 1 नवंबर 2021 को पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व समाजसेवी अभिषेक उपाध्याय उर्फ "निक्की" द्वारा फीता काटकर तिब्बतन रिफ्यूजी मार्केट का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मार्केट के प्रधान संचालक के० छवांग ने बताया कि इस मार्केट में अत्याधुनिक कपड़ों को मात देने वाले तिब्बत के मशहूर जैकेट, कोट, शाॅल, बच्चों के कपड़े कंबल आदि के वूलेन कपड़ों की पूरी रेंज उपलब्ध है। जिसे खासतौर से बनाया गया है। मार्केट की रौनक और भी खूबसूरत लगती है जब आप यहां प्रवेश लेते हैं तो एकाएक आपको तिब्बत में होने का एहसास होता है। वहां के फ्लैग बरबस ही लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करते रहते हैं। उद्घाटन के साथ ही लोगों ने मार्केट में खरीदारी शुरू की। मार्केट के लोगों ने बताया कि बिल्कुल वाजिब दाम पर गर्म कपड़ों की बिक्री की जा रही है, और लोगों से अपील की कि यहां पर खरीदारी करें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment