.

.

.

.
.

आज़मगढ़: सीएम योगी तैयार करेंगे अमित शाह के कार्यक्रम का रोडमैप


05 नवम्बर को जिले में बैठक कर सीएम द्वारा रणनीति बनाने के हैं संकेत

13 नवम्बर को अमित शाह राज्य विश्व विद्यालय का करेंगे शिलान्यास

आजमगढ़ : 13 नवंबर को राज्य विश्व विद्यालय की आधार शिला रखने पहुंच रहे केंद्रीय गृह मंत्री के कार्यक्रम की सफलता का रोडमैप मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तैयार करेंगे। वे कार्यक्रम से पूर्व पांच नवंबर को जनपद के कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश करेंगे। सियासी गर्माहट से पूर्व भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं संग बैठक कर रणनीति बनाई, ताकि कुछ सबकुछ पहले से पटरी पर रहे। भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आज़मगढ़ कार्यालय में देर शाम सात बजे शुरू हुई। जहां लालगंज एवं आजमगढ़ सदर की टीम संयुक्त रूप से मौजूद रही। गोरखपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने संगठन के लोगों से सदस्यता अभियान की प्रगति जानी। दरअसल, उत्तर प्रदेश में इन दिनों भाजपा सदस्यता अभियान चला रही है। आजमगढ़ में 5 लाख नए सदस्य बनाए जाने है। इसके अलावा मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रगति की समीक्षा की गई। कार्यकर्ताओं ने अपनी-अपनी प्रगति से क्षेत्रीय अध्यक्ष को अवगत कराया। उन्होंने मीटिग में कार्यकर्ताओं को जानकारी दी कि 13 नवंबर से पूर्व ही मुख्यमंत्री खुद पांच नवंबर को पहुंच रहे हैं, वह हमारी तैयारियो की समीक्षा करेंगे। आवश्यक दिशा निर्देश देंगे, जिससे कार्यक्रम जबरदस्त तरीके से सफल हो सके। जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह, ऋषिकांत राय, क्षेत्रीय महामंत्री सहजानंद राय, सुनील गुप्ता, जिला महामंत्री सूरज प्रकाश श्रीवास्तव के अलावा सभी पूर्व जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, महामंत्री, विधान सभा चुनाव की तैयारियों में जुटे उम्मीदवार समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment