.

.

.

.
.

आज़मगढ़: पुलिस अब ड्रोन से बाजारों और भीड़भाड़ भरे इलाकों की करेगी निगरानी


अतिक्रमणमुक्त कराई जाएंगी शहर की सड़कें : अनुराग आर्य, एसपी

आजमगढ़: त्योहारों पर भीड़ को देखते हुए पुलिस सतर्क है और निगरानी बढ़ा दी गई है। अबकी बार भीड़भाड़ वाली जगहों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि संदिग्ध व्यक्तियों की तुरंत जांच की जाएगी। कोई व्यापारी खुद को असुरक्षित महसूस करता है तो वह पुलिस हेल्प लाइन पर काल करके मदद ले सकता है। एसपी ने बताया कि दीपावली, भैया दूज व छठ के चलते बाजारों में भीड़ भी बढ़ने लगी है। ऐसे में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे लगाए जाएंगे। भीड़ वाले इलाकों में 112 नंबर की ज्यादा गाड़ियां तैनात की गई हैं। साथ ही पुलिसकर्मियों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। देर रात तक महिलाएं खरीदारी कर रही हैं। उनकी सुरक्षा के लिए भी पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि शहर की सड़कों को जल्दी ही अतिक्रमणमुक्त किया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी, एसडीएम व नगर पालिका से संपर्क कर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलेगा। इसके लिए चिन्हांकन किया जाएगा। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि पहले हम उन स्थानों से अतिक्रमण हटाएंगे जहां सड़कें संकरी हो गई है। जिससे दुर्घटनाएं होने की अधिक संभावनाएं हैं। इसके बाद बाकी के स्थानों से अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाया जाएगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment