.

.

.

.
.

आज़मगढ़: फर्जी एसडीएम ने मिठाई विक्रेता को लगाई 14 हजार की चपत 


धनतेरस के दिन मिठाई पैक कराने के बाद थमा दिया फर्जी चेक

बैंक पहुंचने पर हुई जानकारी, दंग रह गया व्यापारी

आजमगढ़ : जीयनपुर बाजार स्थित स्वीट हाउस पर धनतेरस के दिन मंगलवार की शाम पहुंचे फर्जी एसडीएम ने 14 हजार की चपत लगा दी। मिठाई लेने के बाद कैश न होने का हवाला देते हुए दुकानदार को भारतीय स्टेट बैंक अकबरपुर शाखा का चेक थमा दिया। दुकानदार श्यामराज प्रजापति का भतीजा बुधवार को बैंक पर चेक भुनाने के लिए गया तो बैंक कर्मियों ने बताया किया यह चेक फर्जी है। यह जानकारी होते ही उसके होश उड़ गए। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बाजार में धनतेरस के दिन तीन लोग काले रंग की स्कार्पियो से दुकान पर पहुंचे। 10 किलोग्राम काजू की बर्फी, दो किलोग्राम मेवा का लड्डू, सात किलोग्राम छेना सहित 14 हजार रुपये की मिठाई खरीदी। तीन लोगों में से एक ने दुकानदार से खुद को आजमगढ़ सदर एसडीएम अमित राय बताया। अधिकारी जान दुकानदार ने साहब की आवभगत भी की। भुगतान की बारी आई तो कथित एसडीएम ने कैश न होने का हवाला देते हुए 14 हजार रुपये का चेक काटकर यह कहते हुए दिया कि कोई दिक्कत होने पर हमारे मोबाइल नंबर पर काल कर लेना। विश्वास में आने के कारण दुकानदार कुछ बोल नहीं सका। तीनो ठग स्कार्पियो में बैठ कर आराम से चले गए। बुधवार को श्याम राज का भतीजा जब चेक को बैंक में जमा करने गया तो पता चला कि यह फर्जी है। चेक पर भारतीय स्टेट बैंक अकबरपुर, जिला अंबेडकर नगर लिखा हुआ है। चेक पर अमित कुमार का नाम अंकित है। त्योहार के दिन खुद के साथ हुई धोखाधड़ी से मिठाई का दुकानदार काफी परेशान है। दुकानदार श्यामराज प्रजापति ने बताया अभी कोई तहरीर थाने में नहीं दी है, क्योंकि उससे कोई फायदा नहीं होने वाला है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment