.

.

.

.
.

आज़मगढ़: प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा ने प्रस्‍तावित केंद्रीय गृह मंत्री के कार्यक्रम की तैयारी परखी


गृह मंत्री अमित शाह 13 नवंबर काे आजमगढ़ राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे

प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा सुभाष चंद्र शर्मा ने टीम के साथ शिलान्यास स्थल पर निरीक्षण किया

आजमगढ़: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 13 नवंबर काे आजमगढ़ में आजमगढ़ राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहेेंगे। कार्यक्रम को लेकर शासन की भी सक्रियता बढ़ गई है। मंगलवार को प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा सुभाष चंद्र शर्मा विभागीय टीम के साथ शिलान्यास स्थल विश्वविद्यालय के लिए तहसील सदर के यशपालपुर- आजमबांध गांव में अधिग्रहित 50 एकड़ भूमि पर पहुंचे और तैयारी का परखा। प्रमुख सचिव के साथ रहे मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, डीआइजी अखिलेश कुमार और एसपी अनुराग आर्य के अलावा राजस्व विभाग और लाेक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ शिलान्यास स्थल, जनसभा के लिए मंच, आवागमन के लिए रास्त सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने संबंधी जानकारी ली। उन्होंने प्रशासन व पुलिस के अधिकारियोें के अलावा अन्य संंबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा के भ्रमण के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी परियोजना में शामिल विश्वविद्यालय स्थापना की राह अब आसान हो गई है। निरीक्षण के समय सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष सदर सहित जनप्रतिनिधि थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment