.

.

.

.
.

आज़मगढ़: जलजमाव की समस्या पर जलशक्ति मंत्री और नगर विकास मंत्री से की वार्ता 


जिला महामंत्री सूरज प्रकाश ने विवरण भेज फ़ोन पर वार्ता किया

अतिरिक्त टीम व संसाधन लगा समस्या का त्वरित निदान करने का अनुरोध किया

आज़मगढ़: भारतीय जनता पार्टी के लालगंज जिला महामंत्री सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने जलशक्ति मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डॉ महेन्द्र सिंह व नगर विकास मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री आशुतोष टंडन को ईमेल , व्हाट्सएप व ट्विटर के माध्यम से पत्र भेजकर व दूरभाष पर वार्ता कर आज़मगढ़ शहर में हुए भारी जलजमाव की समस्या से अवगत कराया व अतिरिक्त टीम लगाकर, संसाधन लगाकर इस समस्या से त्वरित निजात दिलाने का अनुरोध किया है। जिला महामंत्री सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि विभिन्न माध्यमों से पत्र भेजकर व दूरभाष पर वार्ता कर माननीय मंत्री द्वय से आज़मगढ़ शहरवासियों की समस्या के बारे में अवगत कराया गया है कि भारी बारिश के कारण कई हफ़्तों से बाध से सटे मोहल्ले व गाँव जैसे बागेश्वर नगर, मातबरगंज, कोलपांडेय, कोलबाजबहादुर, रैदोपुर,नरौली, सिधारी पश्चिमी, मडया ,सीताराम, फराशटोला,काली चौरा, हरिबंशपुर,कुंदीगढ़,ग्राम जमालपुर बाजबहादुर आंशिक, ग्राम डुगडुगवा सहित कई अन्य इलाकों में भारी जल जमाव है जिसके कारण उक्त मोहल्ले में रहने वाले लोग पलायन कर कही और आश्रय लेने के लिए मजबूर हो गए हैं। आज़मगढ़ प्रशासन ,सिचाई विभाग, नगर पालिका द्वारा किए जा रहे प्रबंध नाकाफ़ी साबित हो रहें हैं, पिछले कई हफ्तों से स्थिति जस की तस बनी हुई है, मोहल्लेवासियों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। उनसे वार्ता कर मैनें अतिरिक्त संसाधन व टीम को लगाकर कार्ययोजना बनाकर इस समस्या का निराकरण कराने तथा मलेरिया व डेंगू जैसी बीमारियां न फैले इसके लिए समय पर दवा छिड़काव होना सुनिश्चित कराने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करने का अनुरोध किया है। दोनों ही माननीय मंत्री लोगों ने शीघ्र उच्चाधिकारियों से वार्ता कर निराकरण कराने का आश्वासन दिया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment