.

.

.

.
.

आज़मगढ़: झाड़-फूंक के चक्कर में युवक की पीट-पीटकर हत्या


कंधरापुर थाना क्षेत्र के टंडवा गांव में हुई घटना, ओझा के खिलाफ मुकदमा दर्ज, फरार हुआ

आजमगढ़: कंधरापुर थाना क्षेत्र के टंडवा गांव में शनिवार की रात झाड़-फूंक के चक्कर में अमरजीत नामक युवक को एक ओझा ने कमरे में पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे ओझा के बंधन से मुक्त कराकर एंबुलेंस की से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देख हायर सेंटर रेफर कर दिया। उसके बाद परिवार के लोग एक निजी अस्पताल ले गए जहां, उसकी मौत हो गई। रौनापार थाना क्षेत्र के देवारा श्रीनगर गांव निवासी अमरजीत यादव तीन माह से कुछ परेशानियों से जूझ रहा था। किसी ने कंधरापुर थाना क्षेत्र के टंडवा गांव निवासी रामअवतार से उसकी मुलाकात कराई। उसने झाड़-फूंक से समस्या का समाधान करने की बात कही, तो अमरजीत के पिता रामकवल उसके चक्कर में फंस गए। सप्ताह में कम से कम तीन बार झाड़ फूंक कराने के लिए जाते थे। मृतक के पिता ने बताया कि ओझा तीन माह में झाड़-फूंक के नाम पर लगभग 50 हजार ले चुका है। यह भी बताया कि शाम को अपने पुत्र अमरजीत और नाती रवि के साथ रामअवतार के घर गए। उसने पूजा-पाठ किया और रात 11 बजे हमे भोजन करने के लिए बाहर भेज दिया। पुत्र और नाती को द्वितीय तल पर कमरे में सुलाने के लिए ले गया। नाती के सामने ही ओझा अपने साथियों के साथ अमरजीत को लाठी-डंडे से मारने-पीटने लगा। यह देख नाती ने हाथ जोड़कर विनती की कि इसे छोड़ दें लेकिन ओझा ने एक न सुनी। उसके बाद ओझा उसे घसीटते हुए छत से नीचे उतारा और पेड़ में बांधकर फिर मारने-पीटने लगा। इतने में किसी ग्रामीण ने डायल 112 को सूचना दी तो पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। पिता ने ओझा के खिलाफ कंधरापुर थाने में मारपीट कर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। ग्रामीणों की मदद से मामले की जानकारी हुई। थानाध्यक्ष कंधरापुर कमल नयन दुबे ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर ओझा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। जल्द ही सफलता मिल जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment