.

.

.

.
.

आजमगढ़: ग्रॉफर्स ब्रांड के ऑफलाइन/ ऑनलाइन ग्रोसरी मार्केट का हुआ उद्घाटन


किराना,पर्सनल केयर व बेबी केयर के हर जरूरी सामान सुपर मार्केट में उपलब्ध है

फ्री होम डिलिवरी और ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा मिलेगी

आज़मगढ़: गुरुवार को शहर के हरबंशपुर क्षेत्र में पूर्वांचल के पहले ग्रोफर्स ग्रॉसरी सुपर मार्केट का उद्घाटन किया गया । इस मार्केट की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि कस्टमर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीदारी कर सकते हैं। यहां की सबसे बड़ी विशेषता यह है सुपर मार्केट में भुगतान भी ऑनलाइन किया जा सकता है। सुपर मार्केट का उद्घाटन प्रतिष्ठित व्यवसाई श्री राम कृष्ण गोयल ने फीता काट कर किया। मार्केट की प्रबंध निदेशक नेहा गोयल ने बताया कि इस सुपर मार्केट में एक ही जगह पर दाल, चावल व किराना के सामानों के साथ ही पर्सनल केयर व बेबी केयर तक के हर जरूरी सामान उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं । उन्होंने बताया कि पूर्वांचल के इस क्षेत्र में ग्रोफर्स ग्रोसरी फ्रेंचाइजी पहली बार शुभारंभ किया गया है। भरोसा दिलाया कि यहां ग्राहक को कम दामों में मेट्रो शहरों में मिलने वाले ब्रांडेड उत्पाद मिलेंगे । यहां का मुख्य विशेषता ऑनलाइन शॉपिंग भी है। जिससे लोग व्हाट्सएप्प मैसेज कर घर बैठे सभी सामान मंगा सकते हैं जिसका कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाएगा। उद्घाटन समारोह के दौरान खरीदारी कर रहे लोगों ने शोरूम की काफी तारीफ की और उनके सामान की गुणवत्ता के बारे में भी अच्छी राय पेश की । ग्राहकों का कहना है कि आजमगढ़ में इस तरह के शोरूम खुलने से हम लोगों को घर बैठे सामान उपलब्ध हो सकेगा क्योंकि कोविड-19 घर से बाहर निकलना मुश्किल होता था, जिसको देखते हुए ऐसा शोरूम खोला गया है यह जनता को काफी हद तक सहूलियत देगा। इस अवसर पर उषा रानी अग्रवाल, नवनीत दास गोयल,गोकुल दास गोयल, पुरुषोत्तम दास गोयल, नन्द गोयल , रश्मि , नेहा ,गौरी,आशुतोष ,श्याम, सत्यम,केशव आदि उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह में विभु खरे और रणधीर सिंह की विशेष उपस्थिति रही।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment