.

.

.

.
.

आज़मगढ़: नगर पंचायत कर्मियों ने बेसहारा पशुओं को पकड़ कर भेजा गौशाला


अतरौलिया में अधिशासी अधिकारी के निर्देश पर 25 पशु गौशाला भेजे गए

आजमगढ़ : जिले की अतरौलिया नगर पंचायत और आसपास के क्षेत्रों में बेसहारा पशुओं का आतंक इस कदर फैला हुआ है कि कोई न कोई इन पशुओं के हमले या फिर सड़क हादसों का शिकार हो रहा है। अतरौलिया के अधिशासी अधिकारी डॉक्टर लव कुमार मिश्र के निर्देश पर गुरुवार को नगर पंचायत के कर्मियों द्वारा सड़कों पर घुम रहे बेसहारा पशुओं को पकड़ कर पेडरा स्थित गौशाला में भेजा गया । क्षेत्र में इधर उधर भटक रहे बेसहारा पशुओं से लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। इसे देखते हुए अधिशासी अधिकारी ने नगर पंचायत कर्मियों को निर्देशित कर क्षेत्र के लगभग 25 बेसहारा पशुओं को गोशाला भेजवाया । राष्ट्रीय राजमार्ग पर इन बेसहारा पशुओं की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं । पशुओं को गौशाला भेजने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी । अधिशासी अधिकारी डॉक्टर लव कुमार मिश्रा ने बताया कि बेसहारा पशुओं के पकड़ने से किसानों तथा आमजन को राहत मिलेगी । वही नगर पंचायत के लोगों ने मांग की कि नगर पंचायत में बंदरों का आतंक फैला हुआ है उन्हें भी कहीं दूर छोड़ा जाए।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment