.

.

.

.
.

आज़मगढ़: मोपेड की चपेट में आने से बालक की मौत


अतरौलिया क्षेत्र के नंदना बाजार में हुआ हादसा, मोपेड सवार को पकड़ पुलिस को सौंपा

आजमगढ़: अतरौलिया थाना क्षेत्र के नंदना बाजार में गुरुवार की दोपहर में मोपेड की चपेट में आने से एक बालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। अतरौलिया थाना क्षेत्र के गोईजी गांव निवासी हरेंद्र प्रजापति काफी दिनों से नन्दना बाजार में परिवार समेत रहते हैं । गुरुवार की दोपहर हरेंद्र का 6 वर्षीय पुत्र चंदन प्रजापति घर के बाहर खेल रहा था। परिजनों का कहना है कि नंदना की तरफ से अतरौलिया की ओर जा रही मोपेड की चपेट में आने से चंदन बुरी तरह घायल हो गया । ग्रामीणों ने मोपेड चालक को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने घायल बालक को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवा दिया। बालक की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इधर जिला मुख्यालय के एक अस्पताल में इलाज के दौरान चंदन की मौत हो गई। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। चंदन मां-बाप का इकलौता पुत्र था। चंदन की दो बड़ी बहने हैं । पिता हरेन्द्र प्रजापति मजदूरी करके रोजी रोटी चलाते हैं ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment