.

.

.

.
.

आज़मगढ़: दीवार खड़ी कर अवैध कब्जे पर गरजा बुलडोजर


जलनिकासी की समुचित व्यवस्था करने में जुटा बाढ़ खंड

बागेश्वरनगर से लालडिग्गी तक चिह्नित किए गए नौ रेगुलेटर

आजमगढ़: जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने से एक माह पूर्व हुई अतिवृष्टि से शहर के निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति हो गई थी। अब जब एडवांस बांध के रेगुलेटरों के फाटक खुलने के बाद पानी तमसा नदी में चला गया तो बाढ़ खंड कारणों का पता लगाकर कार्रवाई में जुट गया है। बुधवार को बागेश्वर नगर से लेकर लालडिग्गी तक पुराने बांध के रेगुलेटरों पर किए गए अतिक्रमण को चिह्नित कर कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही उन लोगों की सूची तैयार की जा रही जिन लोगों ने रेगुलेटर पर अतिक्रमण कर जलनिकासी को बाधित कर दिया है। ऐसे लोगों नोटिस जारी कर उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी। एसडीएम सदर की देखरेख में बाढ़ खंड के कर्मचारियों ने सिविल लाइन(अग्रेसन चौराहा) से पश्चिम बांध पर बने रेगुलेटर पर दीवार जोड़कर किए गए अतिक्रमण को जेसीबी से हटवाया और खोदाई कराई। एसडीएम ने बाढ़ खंड के कर्मचारियों को निर्देशित किया कि बागेश्वर नगर-लालडिग्गी बांध पर नौ रेगुलेटरों का परीक्षण करा लें। जहां कहीं भी अवैध कब्जा है, उसे हटवा दें। आवश्यकता पड़ने पर प्रशासन व पुलिस की मदद ली जाए।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment