.

.

.

.
.

आज़मगढ़: मुख्यमंत्री के सम्भावित आगमन को लेकर तैयारी हुई तेज


24 से 28 अक्टूबर के बीच रानी की सराय और लालगंज में हो सकती है जनसभा

डीएम व एसपी ने प्रस्तावित सभा स्थलों का किया निरीक्षण, मातहतों को दिए निर्देश

आजमगढ़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस माह के अंतिम सप्ताह में संभावित आगमन को लेकर एक बार पुन: तैयारी शुरू हो गई है। तहसील सदर के रानी की सराय और लालगंज में प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों के साथ पार्टी नेताओं ने संभावित जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री की जनसभा 24 से 28 अक्टूबर के बीच लालगंज व रानी की सराय में होनी है। डीएम राजेश कुमार व एसपी सुधीर कुमार सिंह ने विधानसभा क्षेत्र सदर के गाहूखोर स्थित रामसुभग आरआरएसएस कालेज परिसर और विधानसभा क्षेत्र लालगंज के गोसाई की बाजार के समीप जनता सहयोग इंटर कालेज परिसर का निरीक्षण किया। हेलीपैड, मंच व जनसभा स्थल का निरीक्षण करने के बाद संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कहाकि स्थान चिह्नित कर कार्यक्रम की समस्त तैयारी समय से कराना सुनिश्चित करें। समस्त संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिए कि कार्यक्रम आयोजित कराने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के अलावा जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह, जिलाध्यक्ष लालगंज ऋषिकांत राय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश कुमार मिश्र 'गुड्डू',विनोद राय, मंजू सरोज, विनोद उपाध्याय, नन्हकू राम सरोज, पवन सिंह 'मुन्ना', जिला महामंत्री लालगं सूरज श्रीवास्तव, पंकज राय, मंडल अध्यक्ष रजनीकांत त्रिपाठी, संतोष चौबे आदि थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment