.

.

.

.
.

आज़मगढ़: प्रमुख सचिव ने विकास कार्यों की गुणवत्ता,बाढ़ से कटान का निरीक्षण किया



न० पं० जीयनपुर, मुसहर बस्ती, पूर्व माध्यमिक विद्यालय में जा धमके के रविन्द्र नायक,सख्त निर्देश दिए

आजमगढ़: प्रमुख सचिव समाज कल्याण एवं अल्पसंख्यक विभाग तथा जनपद के नोडल अधिकारी के रविन्द्र नायक ने शनिवार को नगर पंचायत जीयनपुर में विकास कार्यों की गुणवत्ता की जांच की। नोडल अधिकारी के रविद्र नायक शनिवार को दिन में एक बजे सगड़ी तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत जीयनपुर पहुंचे। नगर पंचायत के ईओ के साथ बाजार खास, आदर्श नगर और समता नगर मोहल्लों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में जगह-जगह नालियां टूटी हुई थीं और दुर्गंध उठ रही थी,जगह-जगह बिजली के तार लटक रहे थे। मुबारकपुर त्रिमुहानी के समीप स्थित शौचालय में प्रकाश की व्यवस्था नहीं थी और गंदगी भरी हुई थी, जिसे देख नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था ठीक करने को कहा। प्रमुख सचिव लाटघाट मुसहर बस्ती पहुंचे, जहां उन्होंने मुसहर जाति के लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में जाना और उनके बच्चों के पठन-पाठन की जानकारी ली। मुसहर जाति के रामभवन ने बताया कि हम लोगों के पास कोई रोजगार नहीं है, जिस जिससे भुखमरी की समस्या आती जा रही है। के रविद्र नायक ने बीडीओ और एसडीएम को निर्देश दिया कि इन लोगों को बकरी पालन, सुअर पालन और अन्य प्रकार की योजनाओं के तहत लोन दिलाया जाए। उन्होंने मोचीपुर में बने मिनी सचिवालय का उद्घाटन किया। बगल में ही स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में जा धमके और बच्चों से भारत के नक्शे में हिमालय की जानकारी मांगी, लेकिन कोई भी बच्चा इसे बता नहीं पाया। इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए अध्यापकों को ठीक से पढ़ाने का निर्देश दिया। बाद क्षेत्र में पहुंचे तो गांगेपुर परसिया में हो रही कटान का निरीक्षण किया और बाढ़ खंड के अधिकारियों से वर्तमान समय की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने उपजिलाधिकारी सगड़ी गौरव कुमार को बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने का निर्देश दिया। नोडल अधिकारी के निरीक्षण में सीडीओ आनंद कुमार, एसडीएम गौरव कुमार, सीओ सगड़ी महेंद्र कुमार शुक्ला, समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी अशोक कुमार, खंड विकास अधिकारी इरशाद अहमद, रामाश्रय राय, मनीष कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment