.

.

.

.
.

आज़मगढ़: शांतिभंग की कार्रवाई पर सड़क पर उतरे लोग,कहा सरकार को बदनाम किया


फूलपुर में पूजा समितियों, व्यापार मंडल और विद्यार्थी परिषद के साथ सभ्रांत लोगों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन भेजा

आजमगढ: दुर्गापूजा समितियों के दर्जनों लोगों को शांतिभंग की आशंका में पांबद किए जाने के खिलाफ पूजा समितियों, व्यापार मंडल और विद्यार्थी परिषद समेत क्षेत्र के सम्भ्रांत लोग शनिवार को बांह में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किए। साथ ही मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौपा। वक्ताओं ने कहा कि दशहरा का पर्व सकुशल सम्पन्न होने के बाद स्थानीय पुलिस द्वारा इस तरह का कार्य गलत है। शांति भंग की आशंका में पाबंद किये गए कई किशोर वय बच्चों सहित संभ्रांत व्यापारियों के ऊपर यह मुकदमा एसडीएम के न्यायालय द्वारा पंजीकृत करते हुए एक से दो लाख रुपये के मुचलके पर जमानत की बात की गई। वही नोटिस के तारीख में छेड़छाड़ करते हुए 29 अक्टूबर को प्रमुख पूजा समितियों को पुलिस द्वारा दी गई। राजेश मोदनवाल ने कहा है कि योगी सरकार को हिंदू जन भावना में बदनाम करने की नियत से इस तरह का कृत्य प्रशासनिक स्तर पर किया गया है। जिसका हम सभी नगरवासी पूजा समिति व क्षेत्रीय संगठन विरोध करते हैं। इस दौरान अभय सिंह लालू , संतोष जायसवाल , ओंकार नाथ, अजय राममिलन, मनोज, तेजस्वी, रवि किशन प्रजापति , सोनू ,धर्मेंद्र ,नेहाल, अजय सेठ,विमल गुप्ता , रोहन , अभिषेक , विनोद , पवन , विशाल , प्रदीप , सरवन, पंकज , मनोज , गुड्डू मोदनवाल , प्रिंस पांडेय , नंदकिशोर , कुंदन, अंगद सोनकर , चंदन आदि लोग रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment