.

.

.

.
.

आज़मगढ़: विकास प्राधिकरण क्षेत्र में पांच अवैध निर्माण रोका गया


बिना मानचित्र स्वीकृत कराए अनधिकृत निर्माण न करें- बैजनाथ, सचिव एडीए

स्वीकृत मानचित्र से स्थल पर रोड वाईडनिंग छोड़ते हुए ही निर्माण हो

आजमगढ़: अनाधिकृत निर्माण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए एडीए (आजमगढ़ विकास प्राधिकरण) सचिव बैजनाथ ने जोन-बी के लालडिग्गी, आराजीबाग, मिल्लतनगर, ब्रह्मस्थान स्टेडियम के पास के क्षेत्र का क्षेत्रीय अवर अभियंता व सहायक अभियंता हीरा लाल गुप्ता एवं प्रवीण श्रीवास्तव के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान बिना मानचित्र स्वीकृत कराए पांच निर्माण को रोक दिया गया। निर्देशित किया कि बिना मानचित्र स्वीकृत कराए अनधिकृत निर्माण न करें। जिन व्यक्तियों ने एडीए से मानचित्र स्वीकृत कराया गया है, उनसे भी सचेत किया गया कि स्वीकृत मानचित्र के अनुसार ही स्थल पर रोडवाइडनिग को छोड़ते हुए ही निर्माण करें। प्राधिकरण के विकास क्षेत्र में कहीं भी भवन व दुकान क्रय करने से पहले एडीए से मानचित्र स्वीकृत होने व पूर्णता प्रमाण पत्र प्राप्त होने की जानकारी करके ही भवन, दुकान क्रय करें और किराये पर अनुबंध करें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment