.

.

.

.
.

आज़मगढ़: फूलपुर पंहुचीं पैसेंजर ट्रेन तो खुशी से झूमे लोग


डेढ़ साल बाद बहाल हुई शाहगंज-आजमगढ़-मऊ-बलिया पैसेंजर ट्रेन सेवा

ट्रेन के लोको पायलट, स्टेशन अधीक्षक को माला पहना एवं मिष्ठान खिला स्वागत किया गया 

आजमगढ़: कोरोना काल में बन्द रही और लगभग 18 महीनो बाद एक बार फिर से शाहगंज से चलने वाली शाहगंज-आजमगढ़-मऊ-बलिया पैसेंजर ट्रेन की सेवा शुरू होने से लोगों में हर्ष व्याप्त है। सोमवार की सुबह खुरासन रोड रेलवे स्टेशन पर सुबह 6 बजे ट्रेन के आगमन पर स्थानीय समाजसेवियों ने ट्रेन के लोको पायलट, स्टेशन अधीक्षक को माला पहनाकर एवं मिष्ठान खिलाकर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद कुमार यादव ने रेल मंत्रालय एवं डी0आर0एम0 पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन को चलाये जाने की मांग स्थानीय स्तर से कई बार की गयी, इस ट्रेन के चलने से छात्र, किसान, अधिवक्ता, नौकरीपेशा, महिला, व्यापारी, दिव्यांग आदि लोगों को राहत मिलेगी। इस अवसर पर गोविंद कुमार यादव, कुलजीत सिंह, हरिश्चन्द श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र यादव, आदर्श वर्मा, प्रतीक राय, प्रदीप पाल, राहुल मिश्र, विष्णु मोदनवाल, राज जायसवाल, सुजल जायसवाल, शिवम श्रीवास्तव, सुशील विश्वकर्मा, श्रजल गुप्ता, दीपक मोदनवाल, सुजीत अग्रहरि, राजवीर कुमार, अजय चौहान, दुर्गेश सोनकर, इरफ़ान, विशाल यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment