.

.

.

.
.

आज़मगढ़: अग्रवाल समाज हमेशा से ही सेवा कार्यों में आगे रहा है- ए के शर्मा,एमएलसी



महाराजा अग्रसेन महोत्सव के अंतिम दिन सांस्कृतिक संध्या का हुआ आयोजन

अग्रवाल समाज के 21 वरिष्ठ नागरिकों का सारस्वत सम्मान किया गया

आज़मगढ़: श्री अग्रवाल हितकारिणी न्यास ट्रस्ट आजमगढ़ द्वारा आयोजित चार दिवसीय महाराजा अग्रसेन महोत्सव कार्यक्रम के अंतिम दिन सांस्कृतिक संध्या में समारोह के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य पूर्व आईएएस व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एके शर्मा रहे। ट्रस्ट के सम्मानित सदस्यों के साथ मुख्य अतिथि ने महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा के सम्मुख दीप जलाकर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि का स्वागत अंगवस्त्रम माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह देकर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुदर्शन दास अग्रवाल, मंत्री शशि भूषण अग्रवाल "मुकुल" , व कोषाध्यक्ष सुनील कुमार अग्रवाल "गप्पू" ने किया। मुख्य अतिथि का स्वागत भाषण श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय के प्रबंधक सुधीर अग्रवाल ने किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि अग्रवाल समाज सदैव ही समाज सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर अपने अग्रज महाराजा अग्रसेन की प्रेरणा से कार्य करता है। शैक्षणिक व सामाजिक क्षेत्र में अग्रवाल समाज की अहम भूमिका रही है। ऐसे समारोह के माध्यम से हम समाज में सामाजिक एकता वह समरसता का बोध कराते हैं। अग्रवाल समाज आजमगढ़ का यह कार्य बहुत ही सराहनीय है। जब भी समाज को हमारी जरूरत होगी हर संभव मदद करने के लिए तैयार रहेंगे। महाराजा के सांस्कृतिक समारोह में महाराजा अग्रसेन जी के जीवन चरित्र पर आधारित नृत्य नाटिका को सुमन रिंकू जीत एंड ग्रुप कोलकाता पश्चिम बंगाल ने आकर्षक व मनमोहक स्वरूप में प्रस्तुत किया जिसे समाज के लोगों ने काफी सराहा साथ ही इन साथी कलाकारों द्वारा श्री कृष्ण महाराज रावण वध वह महिषासुरमर्दिनि की मनमोहक प्रस्तुतियां की गई हुनर संस्थान आजमगढ़ द्वारा रामलीला का भावपूर्ण मंचन किया गया। साथ ही अग्रवाल समाज की महिलाओं द्वारा डांडिया नृत्य व भजन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें समाज की महिलाओं और बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा । इस अवसर पर अग्रवाल समाज के २१वरिष्ठ नागरिकों का सारस्वत सम्मान किया गया जिसमें प्रमुख रूप से इंदु भूषण अग्रवाल इंद्रलोक, कृष्ण मुरारी अग्रवाल एडवोकेट, त्रिलोकी नाथ अग्रवाल "नन्हे बाबू", कन्हैया लाल अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, सुभाष चंद्र अग्रवाल, सुरेश चंद्र अग्रवाल, द्वारिका प्रसाद अग्रवाल, शशि भूषण अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, बलराम दास अग्रवाल, श्याम बिहारी अग्रवाल, त्रिलोक चंद्र अग्रवाल, जगदीश प्रसाद अग्रवाल उर्फ जग्गू बाबू, रामकृष्ण गोयल, कृष्ण कुमार अग्रवाल, निगम चंद्र अग्रवाल, मनोज कुमार गर्ग , शंकर शरण दास अग्रवाल, घनश्याम दास अग्रवाल ,भरत जी अग्रवाल शामिल थे । इस अवसर पर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल बॉम्बे डाईंग, उप मंत्री सीताराम अग्रवाल, आशोक कुमार अग्रवाल , राजेंद्र कुमार अग्रवाल , संजय कुमार अग्रवाल, अनूप कुमार अग्रवाल, मनीष रतन अग्रवाल ,ओम प्रकाश अग्रवाल , सुनील कुमार अग्रवाल ,पंकज अग्रवाल ,,निखिल अग्रवाल ,नितेश अग्रवाल ,नवीन अग्रवाल, अतुल कुमार अग्रवाल, अजय कुमार अग्रवाल ,अमृत अग्रवाल, गगन अग्रवाल ,रमेश चंद्र अग्रवाल, विकास अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, विवेक अग्रवाल उपस्थित थे । समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अग्रवाल युवा समाज व आखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, अखिल भारतीय महिला इकाई आज़मगढ़ , अग्रसेन महिला मंडल एवम निशा कुमारी प्राचार्या , लता अग्रवाल ,रुचि अग्रवाल, छाया अग्रवाल की प्रमुख भूमिका रही ।कर्यक्रम का संचालन शिवम गर्ग व प्रिया अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। सभी का आभार व धन्यवाद ट्रस्ट के अध्यक्ष ने किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment