.

.

.

.
.

आजमगढ़: पूर्व सांसद कुसुम राय पर मुकदमा दर्ज कर जांच का आदेश

वरिष्ठ भजापा नेत्री पूर्व सांसद कुसुम राय (फ़ाइल फोटो)

02 वर्ष पूर्व हॉस्पिटल की बाउंड्री गिराकर लैपटॉप व रूपए लूटने का आरोप

भाजपा नेत्री सहित 11 लोगों पर कोर्ट ने दिया मुकदमा दर्ज करने का निर्देश

आज़मगढ़: भाजपा की वरिष्ठ नेत्री व पूर्व राज्यसभा सदस्य कुसुम राय की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। आजमगढ़ के सीजेएम कोर्ट ने 2 वर्ष पूर्व हॉस्पिटल की बाउंड्री गिराकर लैपटॉप व रूपए लूटने के मामले में कुसुम राय सहित 11 लोगों के विरूद्ध बिलरियागंज थाने में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। मामले में पीड़ित विज्ञान रत्न राय पुत्र सूर्य कुमार राय निवासी मानपुर थाना बिलरियागंज ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था। विज्ञान रत्न राय ने आरोप लगाया था कि उनके चचेरे भाई श्रवण राय से पारिवारिक विवाद चल रहा है। श्रवण राय की सगी बहन कुसुम राय अपने राजनैतिक प्रभाव का इस्तेमाल कर हम लोगो के खिलाफ साज़िश करती रहती हैं। उनका आरोप है कि पूर्व सांसद कुसुम राय सहित 11 लोगों ने रंजिश को लेकर 22 अक्टूबर 2019 की रात को बिलरियागंज के मानपुर गांव में लगभग 12 बजे जेसीबी मशीन जिसे एहरार अहमद उर्फ अल्लन चला रहा था। उसके साथ तारिक अनवर उर्फ तन्नू ,जियाउद्दीन को लेकर कुसुम राय, अनिल राय, गौरव राय, किरण बाला राय तथा अपने वाहन से श्रवण कुमार राय उनकी पत्नी मंजू राय, रुद्र प्रकाश राय ,रमेश राय नाजायज असलम के साथ भीड़ लेकर वहां आए और विजय राय द्वारा संचालित दीनबंधु अस्पताल की चहारदीवारी को जेसीबी से गिराने लगे। जब चाचा विजय राय और चाची वहां पहुंचे तो आरोपियों ने ललकारा की उनके मकान की दीवार ध्वस्त कर दो जिससे वह लोग उसी के नीचे दब जाए। शोर करने पर संस्था के कर्मचारी नीलम ,रामसूरत आदि लोग आ गए। तब तक हमलावर संस्था का लैपटॉप ,विगत 30 सालों का पुराना अभिलेख, 9 हजार रुपये नगद लूट ले गए। मामले के तथ्य व परिस्थितियों को देखते हुए विद्वान जज यशवंत सरोज ने थाना प्रभारी बिलरियागंज को कुसुम राय समेत सभी 11 आरोपियों के विरुद्ध धारा 156 / 3 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच करने का आदेश दिया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment