.

.

.

.
.

आज़मगढ़: सीएमओ ने नर्सिंग छात्र-छात्राओं को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई




वेदांता स्कूल ऑफ नर्सिंग में कैपिंग ओथ टेकिंग एवं लैंप लाइटिंग सेरिमनी आयोजित हुई

आज़मगढ़: शनिवार को शहर के लछिरामपुर स्थित वेदांता स्कूल ऑफ नर्सिंग में कैपिंग ओथ टेकिंग एवं लैंप लाइटिंग सेरिमनी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आई. एन.तिवारी और विशिष्ट अतिथि के रूप में एडिशनल सीएमओ (नोडल अधिकारी) डॉ० वाई के राय की गरिमामयी उपस्थिति रही । इस अवसर पर सीएमओ द्वारा अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को नर्सिंग प्रोफेशन और उसमें उनकी जिम्मेदारियों की शपथ दिलाई गई। नर्सिंग व पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं को उनकी कर्तव्यों का बोध कराते हुए डा० तिवारी ने अपने वक्तव्य के माध्यम से बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा उनको नर्सिंग विधा की जननी कहीं जाने वाली महान फ्लोरेंस नाइटेंगल के पद चिन्हों पर चलते हुए समाज एवं राष्ट्र के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करने को कहा। एडिशनल सी०एम०ओ० डा० राय ने भी अपने आशीर्वचन में नर्सिग पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं को उनकी ड्यूटी के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा कैपिंग सेरिमनी के महत्व को विस्तार पूर्वक समझाते हुए विद्यार्थियों को उनके कर्तव्यों से अवगत कराया गया । अंत में स्कूल की प्रिंसिपल रीना पांडेय ने आए हुए अतिथियों का अपने उधबोधन में आभार व्यक्त किया तथा समारोह के समापन की घोषणा की । इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन डा० शिशिर जायसवाल, डायरेक्टर विशाल जायसवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर रितिक जायसवाल एवं शिक्षकगण समेत अन्य अतिथि गण भी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment