.

.

.

.
.

आज़मगढ़: अग्नि को साक्षी मान एक दूजे के हुए 62 जोड़े



मेंहनगर में सामूहिक विवाह के गवाह बने जनप्रतिनिधि व अधिकारी

महिलाओं ने गाए मंगल गीत, गृहस्थी के सामान संग हंसी-खुशी विदा हुए नवदम्पति

आज़मगढ़ : विकास खंड मेंहनगर परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था। शहनाई की मधुर ध्वनि और मंगलगीत के बीच जिले के 11 ब्लाकों के 62 जोड़ों ने एक दूसरे का वरमाला पहनाई, अग्नि के सात फेरे लिए और जीवन पर साथ निभाने की कसम के साथ एक दूजे के हो गए। गवाह बने जनप्रतिनिधि। वरमाला की रस्म के बाद गायत्री परिवार के पुरोहित रणविजय ने विधि-विधान पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सामूहिक विवाह संपन्न कराया। अग्नि को साक्षी मानकर वर-वधू ने फेरे लिए। समाज कल्याण विभाग की तरफ से आगतजनों को लाल टोपी पहनाकर स्वागत किया गया। भाजपा की क्षेत्रीय मंत्री मंजू सरोज, भूमि विकास बैंक के चेयरमैन अरविद सिंह ने कलश पूजन कराया। मंडप में बैठे वर-वधू को पुष्पकी पंखुड़ियों से स्वागत किया गया। कन्यादान स्वरूप समाज कल्याण विभाग ने प्रति जोड़े के खातों में 51 हजार रुपये भेजा। इसके अलावा दस हजार रुपये के गृहस्थी के सामान के साथ विदा किया गया। लोकगायक सौरभ सम्राट ने वैवाहिक गीत प्रस्तुत किया। संचालन शिरोमणि दुबे ने किया। एसडीएम मेंहनगर प्रियंका प्रियदर्शिनी, जिला समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल, बीडीओ एसएन गुप्ता, सभासद सुधीर राय, शासकीय अधिवक्ता राजेश सिंह, रणवीर सिंह, पर्यवेक्षक सुनील राय, आलोक मिश्रा, रामअधार राम, अनुराग पांडेय, थाना प्रभारी पंकज पांडेय थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment