.

.

.

.
.

आज़मगढ़: जिले से उड़ान को मंदुरी एयरपोर्ट पहुंची एयरपोर्ट अथारिटी की टीम


तीन सदस्यीय टीम ने फाइनल टेस्ट के लिए किया तकनीकी निरीक्षण, लगाया गया सिग्नल

लाइसेंसिग प्रक्रिया जारी, पूरी होने के बाद जल्द शुरू होगी हवाई सेवा 

आजमगढ़: रीजनल कनेक्विटी स्कीम 'उड़ान' के तहत विकसित मंदुरी एयरपोर्ट को अंतिम रूप देने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट अथारिटी की तीन सदस्य टीम शुक्रवार को पहुंची। फाइनल टेस्ट के लिए तकनीकी निरीक्षण किया। साथ ही उड़ान के लिए एयरपोर्ट पर सिग्नल लगाया गया। लाइसेंसिग प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही एयरपोर्ट से उड़ान शुरू होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ की महत्वाकांक्षी परियोजना में शामित मंदुरी एयरपोर्ट से जल्द से जल्द उड़ान के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। सभी कार्य और सुविधाएं एयरपोर्ट पर लगभग पूरी की जा चुकी हैं। एयरपोर्ट अथारिटी के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन ने उड़ान में बाधा बन रहे पेड़, मकान व बिजली पोल को हटवा दिया है। टीम में एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया नई दिल्ली के दो तकनीकी विशेषज्ञ भी रहे। इन्होंने एयरपोर्ट पर उड़ान के लिए सिग्नल लगाया । फाइनल टेस्ट तकनीकी विशेषज्ञों ने किया जिसकी कापी के लिए विशेषज्ञ तकनीकी जरूरतों को पूरा कर उड़ान के लिए मंदुरी एयरपोर्ट को तैयार किया गया। टीम में नोडल अधिकारी मोती राय अपर निदेशक सिविल एविएशन लखनऊ ने बताया कि लाइसेंस की प्रक्रिया जारी है, पूरी होने के बाद ही मंदुरी एयरपोर्ट उड़ान के लिए तैयार होगा। इसके लिए दिल्ली एयरपोर्ट अथारिटी के तकनीकी विशेषज्ञों ने निरीक्षण किया। इनके साथ प्रोजेक्ट मैनेजर पीएन सिंह भी मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment