.

.

.

.
.

आज़मगढ़: सड़क हादसों में 02 की मौत, एक गंभीर


रौनापार और जीयनपुर क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुई दुर्घटना

मृतकों में एक कबाड़ व्यवसाई, एक छाता बनाने वाले

आजमगढ़: जिले के रौनापार थाना और जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग स्थानों पर मंगलवार को हुए सड़क हादसों में कबाड़ी और छाता बनाने वाले गंभीर रूप से घायल हो गये। सगड़ी में बंगाल के वर्धमान जिला के केतुग्राम थाना क्षेत्र के कांडा गांव निवासी अलाऊद्दीन शेख पुत्र शामू शेख अपने मालिक मुर्शिदाबार जिला के बेलडगा थाना क्षेत्र के नौपुकुरिया गांव निवासी ताहबुल शेख पुत्र नुरुल आमिन के साथ लगभग आठ वर्ष से जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र रजादेपुर गांव में किराए का मकान लेकर परिवार के साथ रहकर कबाड़ खरीदने और बेचने का काम करके परिवार की जीविका चलाते थे। वह कबाड़ में लोगों को रुपये नहीं सोनपापड़ी देते थे। जिसके लिए रात को शहर कोतवाली स्थित बलरामपुर में सोनपापड़ी लेने के लिए अपने मालिक के साथ बाइक से आ रहे थे। वे जैसे ही सगड़ी तहसील के पास पहुंचे की सामने से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान अलाऊद्दीन की मौत हो गई। मालिक ताहबुल शेख का इलाज चल रहा है। उधर रौनापार थाना क्षेत्र के गांगेपुर गांधीनगर निवासी सलीम पुत्र दरगाही रौनापार बाजार स्थित बैंक में वृद्धा पेंशन के रूपये की जांच करने के बाद साइकिल से घर लौट रहे थे । साइकिल जैसे ही महुला डगरा के पास पहुंची कि पीछे से आ रही रोडवेज बस की चपेट में आने से घायल हो गये थे। इलाज के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई मृतक गांव-गांव घूमकर छाता बनाने का काम करते थे, इनके तीन पुत्र और पांच पुत्री है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment