.

.

.

.
.

आज़मगढ़: जलजमाव से जनता को राहत दिलाने में शासन-प्रशासन फेल है- सदर विधायक


खुद दौरा कर देखा,विकट स्थिति में जनता बेहाल है,राहत के नाम पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है- दुर्गा प्रसाद यादव

आजमगढ़: शहर व तमसा नदी के आसपास के कई ग्रामीण इलाकों में पिछले 20 दिनों से बाढ़ व जलजमाव जैसी स्थिति को लेकर जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हैं वही समाजवादी पार्टी के सदर विधायक और पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने शासन प्रशासन पर नाकामी का ठीकरा फोड़ते हुए आरोप लगाया कि लोग बेहाल हैं लेकिन उनके लिए राहत की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। इसके अलावा भ्रष्टाचार का कोई मौका नहीं छोड़ा जा रहा है। पूर्व मंत्री ने कहा कि वह लगातार आजमगढ़ शहर से सटे कई इलाकों का दौरा किए हैं यहां पर स्थिति बहुत ही विकट है। जलभराव के चलते कई लोगों के मकान गिर गए। गरीबों को राहत की कोई व्यवस्था नहीं दी गई। संक्रामक रोग फैलने का पूरा खतरा है और दवा का छिड़काव नहीं हो रहा है। शहर के कई इलाके जहां पर जलभराव है वहां कालोनियों में लोग फंसे हुए हैं। पानी निकालने के लिए आजमगढ़ के सांसद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहले ही अपनी निधि से धन देने का ऐलान कर दिया था और कहा था कि जो भी पंपों की जरूरत है उनको खरीद कर लगाया जाए लेकिन प्रशासन ने कोई व्यवस्था नहीं की। अब जब लोग बुरी तरीके से फंसे हुए हैं तो जो व्यवस्था हुई है वह भी नाकाफी हो रही है। बाईपास बंधे से रिसाव हो रहा है जिससे बड़ा खतरा उत्पन्न हो सकता है। उन्होंने कहा कि लेखपाल कोई सर्वे नहीं कर रहे हैं। एसडीएम से शिकायत की गई तो टाल दिया गया। कुल मिलाकर व्यवस्था फेल है । मुबारकपुर कस्बे में जिस तरीके से पिछले दिनों डायरिया का प्रकोप था, वैसे ही संक्रामक बीमारी का खतरा आजमगढ़ शहर में भी बना हुआ है। शहर के आसपास के कई गांव जलजमाव से प्रभावित हैं। पानी निकालने की कोई व्यवस्था नहीं है। घरों में सांप निकल रहे हैं , घर गिर जा रहे हैं। कोई सरकारी आदमी मौके पर नहीं पहुंच रहा है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment