.

.

.

.
.

आज़मगढ़: 01 नवम्बर को आएंगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ,तैयारियां जोरों पर


दो दिवसीय जनपद भ्रमण के तहत विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगी शिरकत

आजमगढ़: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दो दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत एक नवंबर को जिले में आ रहीं हैं। राज्यपाल विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी। डीएम राजेश कुमार ने बताया कि राज्यपाल पहले दिन मध्याह्न में आएंगी और दूसरे दिन मध्याह्न को प्रस्थान करेंगी। उनका हेलीकाप्टर पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि राज्यपाल आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सें संवाद करेंगी और उनसे उनके कार्यक्रमों के बारे में जानकारी लेंगी कि बेहतरी के लिए और क्या किया जाना चाहिए। इटौरा चंडेश्वर स्थित मंडलीय जिला कारागार जाएंगी, जहां बंदियों से मुलाकात करेंगी। इसके अलावा वृद्धों के बार में वेलफेयर सोसाइटी से जानकारी लेंगी। आवास और टीबी मरीजों से भी मुलाकात करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। कलेक्ट्रट परिसर में विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगेगी, जिसका राज्यपाल अवलोकन करेंगी। इसमें प्रमुख रूप से एक जिला, एक उत्पाद में शामिल निजामाबाद का ब्लैक पाटरी उत्पाद शामिल होगा। साथ ही कृषि उद्यमियों के उत्पाद के भी स्टाल लेगेंगे। राज्यपाल कृषि विज्ञान केंद्र कोटवा जाएंगी, जहां कृषि वैज्ञानिकों और प्रगतिशील किसानों से संवाद करेंगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment