.

.

.

.
.

आज़मगढ़: दूषित जल व अंधेरे से परेशान नागरिकों ने किया प्रदर्शन


दीपावली पर्व होने के बाद भी नहीं हुई पाइप लाइन की मरम्मत, अंधेरे में डूबे हैं रास्ते

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुनीत राय के नेतृत्व में आराजीबग मोहल्ले के लोगों ने ज्ञापन सौंपा

आजमगढ़ : गंदे पानी की आपूर्ति, अंधेरे में डूबे रास्तों से परेशान आराजीबाग मोहल्ले के लोगों को आखिरकार प्रदर्शन का रास्ता अख्तियार करना पड़ गया। पहले कई बार नगर पालिका प्रशासन और एसडीएम को ज्ञापन देकर थक चुके नागरिकों ने शुक्रवार को डीएम का दरवाजा खटखटाया। प्रदर्शन के बाद ज्ञापन देकर समस्या से निजात दिलाने की मांग की। जिला युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पुनीत राय के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं और पुरुषों ने डीएम कार्यालय का रुख किया तो संख्या और भी बढ़ गई। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि कई महीने से गंदे पानी की आपूर्ति की जा रही है। पाइपलाइन के लीकेज मरम्मत की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्ट्रीट लाइट खराब होने के कारण शाम होने के साथ मोहल्ला अंधेरे में डूब जाता है। सामने प्रकाश पर्व दीपावली है, लेकिन स्ट्रीट लाइट की मरम्मत की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा। गंदा पानी पीने से लोग आएदिन बीमार हो रहे हैं। बताया कि इससे पहले जून महीने में भी एसडीएम को ज्ञापन दिया गया था। एसडीएम ने जलकल विभाग को कार्रवाई के लिए निर्देशित भी किया गया, लेकिन आज तक कोई देखने तक नहीं गया। जो स्थिति है उसमें कभी भी महामारी फैल सकती है। प्रदर्शन करने वालों में हंसा, अशोक, अरविद, सूरज प्रजापति, श्रीराम, विजय कुमार, आकाश, गुड्डू, किशोरी राम, सुबास आदि शामिल थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment