.

.

.

.
.

आज़मगढ़: पुरानी जेल की भूमि पर बनेगा इंडाेर स्टेडियम,ताल सलोना पर्यटन स्थल बनेगा


सीएम योगी के संभावित आगमन से पहले प्रशासन की कुल 424 परियोजनाओं के लोकार्पण,शिलान्यास व घोषणा की तैयारी 

आजमगढ़: विधानसभा चुनाव-2022 का बिगुल बजने से पहले उत्तर प्रदेश सरकार जिले में परियोजनाओं के माध्यम से विकास की गंगा बहाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जिले में संभावित आगमन से पहले जिला प्रशासन ने 141 परियोजनाओं के लाेकार्पण, 225 परियोजनाओं के शिलान्यास और 68 नई परियोजनाओं की घोषणा के प्रस्ताव की तैयारी कर ली है। विधानसभा चुनाव से पहले जनपदवासियों को कुल 424 परियोजनाओं की सौगात मिलने वाली है। मुख्यमंत्री की घोषणा के लिए प्रस्तावित परियोजनाओं में मुख्य रूप से पुराने जेल परिसर (गृह विभाग) के स्थान पर इंडोर स्टेडियम का निर्माण होगा। इंडोर स्टेडियम में स्वीमिंग पुल, बैडमिंटन कोर्ट, बास्केटबाल कोर्ट एवं टेनिस कोर्ट, क्लब कंवेंसन सेंटर, कंट्रोल रूम आदि शामिल हैं। इसके अलावा तहसील सगड़ी के ताल सलोना को पर्यटक स्थल एवं पक्षी विहार के रूप में विकसित किया जाएगा। स्वीमिंग पुल, बैडमिंटन कोर्ट, बास्केटबाल कोर्ट एवं टेनिस कोर्ट, क्लब कंवेंसन सेंटर, कंट्रोल रूम आदि शामिल हैं। इसके अलावा तहसील सगड़ी के ताल सलोना को पर्यटक स्थल एवं पक्षी विहार के रूप में विकसित किया जाएगा। टीकरगाढ़ में मंडी समिति भवन का निर्माण, तहबरपुर में राजकीय बालिका इंटर कालेज का निर्माण, माहुल में राजकीय महाविद्यालय का निर्माण, दीदारगंज के कुशलगांव में कृषि, सब्जी एवं फल मंडी का निर्माण, गंभीरपुर में पालीटेक्निक या राजकीय आइटीआइ का निर्माण, मार्टीनगंज में राजकीय महिला डिग्री कालेज, थाना, उप निबंधन कार्यालय एवं नवीन तहसील परिसर में अधिवक्ता भवन, मेंहनगर में राजकीय महिला इंटर कालेज, विधानसभा क्षेत्र गोपालपुर में डेयरी संयंत्र, विधानसभा क्षेत्र सगड़ी में आइटीआइ व पालीटेक्निक की स्थापना शामिल है। इसके अलावा कई आैद्योगिक क्षेत्र, मिनी स्टेडियम, 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र, फायर स्टेशन, सड़कों का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण शामिल है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment