.

.

.

.
.

आज़मगढ़: अब घर बैठे करें अपने वोटर कार्ड में संशोधन,वोटर हेल्पलाइन एप्प डाउनलोड करें


संशोधन हेतु सभी प्रारूपों की सुविधा वोटर हेल्प लाइन मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है- एडीएम प्रशासन

आजमगढ़ 13 सितम्बर-- अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र सिंह ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग ने निर्वाचक नामावली की विभिन्न गतिविधियों यथा निर्वाचक नामावली में नाम पंजीकृत कराये जाने, मृतक/शिफ्टेड/डूप्लीकेट मतदाताओं के नाम अपमार्जित किये जाने, एक विधान सभा से दूसरे विधान सभा में शिफ्टिंग, विधान सभा क्षेत्र के अन्दर एक मतदेय स्थल से दूसरे मतदेय स्थल में शिफ्टिंग एवं निर्वाचक नामावली की प्रविष्टि में किसी भी प्रकार के संशोधन हेतु क्रमशः प्रारूप 6, 7, 8 एवं 8 ए की सुविधा वोटर हेल्प लाइन मोबाइल ऐप पर उपलब्ध करा दी गयी है। उन्होने जनपद के समस्त गणमान्य नागरिकों से अपील किया है कि अपने एन्ड्रायड मोबाइल में प्ले स्टोर से वी0एच0ए0 मोबाइल ऐप डाउनलोड कर लें तथा यदि आपका नाम निर्वाचक नामावली में पंजीकृत नहीं है, तो पंजीकृत कराने हेतु प्रारूप-6, विधान सभा क्षेत्र से दूसरे विधान सभा में शिफ्टिंग हेतु प्रारूप-6, विधान सभा क्षेत्र के अन्दर ही एक मतदेय स्थल से दूसरे मतदेय स्थल ले जाने हेतु प्रारूप-8 ए, निर्वाचक नामावली की किसी प्रविष्टि को संशोधित कराने हेतु फार्म-8 एवं किसी भी मृतक, शिफ्टेड, डुप्लीकेट नाम के अपमार्जन हेतु प्रारूप-7 पर आनलाइन आवेदन कर सकते है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment