.

.

.

.
.

आज़मगढ़: शहर से गांव तक चोरों ने बोला धावा, लाखों उड़ाए


शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित बिट्ठलघाट शिवमंदिर और मेंहनगर क्षेत्र के सिसवां गांव में दो घरों में हुई चोरी

आजमगढ़ : अभी तक जाड़े की रात तो चोरों के लिए महफूज होती रही है, लेकिन अब गर्मी के दिनों में भी उनका हौसला बुलंद दिख रहा है। शहर से लेकर गांव तक चोरी की घटना ने पुलिस के सामने चुनौती पेश कर दी है। शहर कोतवाली क्षेत्र के अनंतपुरा मोहल्ले के प्राचीन बिट्ठलघाट शिवमंदिर में तो दिन के उजाले में चोर घुस गए। अंदर पहुंचकर आलमारी व दानपेटिका तोड़ दी। उसमें रखी नकदी गायब कर दिया।मंदिर की देखरेख करने वाले लल्लू सोनकर ने बताया कि मंदिर में टाइल्स का काम कराना था, जिसके लिए सात हजार रुपये की व्यवस्था करके आलमारी में रखा गया था। वहीं मेंहनगर क्षेत्र के ग्रामसभा सिसवां में शनिवार की रात दो घरों को चोरों ने निशाना बनाया तो लाखों का माल उनके हाथ लगे। सिसवां गांव के एकला पुरवा निवासी चिंता यादव ने बेटी खुशबू की शादी अप्रैल माह में तय की है। उसके लिए एक-एक पाई जुटाकर जेवर आदि की व्यवस्था की थी। महिला के पति रोजी-रोटी के सिलसिले में मुंबई रहते हैं। पीड़िता एक गूंगे बेटे विशाल व बेटी के साथ घर पर रहती हैं। शनिवार की रात भोजन के बाद घर के एक कमरे में दरवाजा बंद करके सभी सोए थे। उसी समय खिड़कियों के सहारे छत पर चढ़े चोर घर में घुस गए। जिस कमरे में महिला सो रही थी उसमें बाहर से कुंडी लगा दिया। उसके बाद पूरा घर खंगाल दिया। रात दो बजे के करीब जब कुछ शंका हुई तो दरवाजा खोलना चाहा, तो बाहर से बंद था। शोर सुनकर ग्रामीणों ने दरवाजा खोला। बाहर निकलने पर पता चला कि दूसरे कमरे में सभी सामान बिखरे पड़े थे। यहीं से तीन सौ मीटर दूर परशुराम यादव के घर पर धमके चोरों ने हजारों का सामान गायब कर दिया। उस समय परिवार के सभी सदस्य भोजन के बाद घर के बाहर बरामदे में सोए थे। थाना के क्राइम इंस्पेक्टर राजेश मिश्रा ने बताया कि चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment