.

.

.

.
.

आज़मगढ़: फिर उफनाई सरजू नदी, गांवों में फैलने लगा पानी


कतर्निया घाट से छोड़े गए पानी ने फिर से नदी को खतरे के निशान के ऊपर किया
 

आज़मगढ़: पहाड़ों पर हो रही बारिश और बहराइच के कतर्निया घाट से पानी छोड़े जाने के चलते सरयू नदी के जलस्तर में उतार चढ़ाव निरंतर बना हुआ है। 24 घंटे में आठ सेंटीमीटर पानी बढ़ने से फिर गांवों में पानी फैलने लगा। इससे देवारावासियों की परेशानियां बढ़नी लगी हैं। उधर कटान ने भी फिर से तेजी पकड़ ली है। सगड़ी तहसील के उत्तरी भूभाग में प्रवाहित सरयू नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है। नदी की धारा तेजी से खतरा बिंदु की तरफ बढ़ रही है। पिछले सप्ताह नदी के जलस्तर में लगातार आने के चलते खतरा निशान पार कर चुकी नदी की लहरें तलहटी की ओर तेजी से भाग रही थी। शनिवार से नदी एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। इससे देवारा के लोगों की परेशानियां बढ़ने लगी है। धीरे-धीरे गांव में पानी फिर फैल रहा है। देवारांचल के दर्जनों मार्गों पर भी पानी फैल गया है। जिससे लोगों के आने जाने में काफी दिक्कत हो रही है। जलस्तर के उतार-चढ़ाव के बीच देवारा के बगहवा, चक्की हाजीपुर, देवारा खास राजा, अचल नगर, वासु का पूरा, साधु का पूरा सहित दर्जनों गांव में फिर पानी फैलने लगा है। सोनौ, हाजीपुर, अजगरा मगरवी, देवारा खास राजा, अचलनगर सहित कई गांव के संपर्क मार्गों पर पानी हिलोरे लेने लगा है। गांव के लोगों का बांध पर आना जाना बाधित है। नाव से ही लोग अपनी दैनिक आवश्यकता की चीजें खरीद रहे हैं। महीनों से पानी जमा होने के चलते और गन्ना की फसल तो बर्बाद हो ही रही है अब कृषि योग्य भूमि भी तेजी से फिर धारा में विलीन होने लगी है। गांगेपुर मठिया रिग बांध पर खतरा फिर मडराने लगा है। बाढ़ खंड के अधिकारी रिग बांध को बचाने में ही अपनी पूरी ऊर्जा लगा रहे हैं। किसानों की कट रही जमीन और बर्बाद हो रही फसलों से उनका कोई लेना देना नहीं है। शनिवार को डिघिया नाले पर 70.72 मीटर था जो आठ सेंटीमीटर बढ़ कर रविवार को 70.80 मीटर पर पहुंच गया। यहां खतरा बिदु 70.40 मीटर है। नदी 40 सेंटीमीटर खतरा निशान पार कर बह रही है। बदरहुआ नाले पर शनिवार को नदी का जलस्तर 71.44 मीटर था, जो छह सेंटीमीटर बढ़कर 71.49 मीटर दर्ज किया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment