.

.

.

.
.

शहीद दिवस पर याद किये गए वतन के जाँबाज़ वीर अब्दुल हमीद


“शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यहीं बाकी निशां होगा”

खैराबाद, सीतापुर : परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद की शहादत दिवस के उपलक्ष में मदरसा नजमुल इस्लाम खैराबाद में गुरुवार को एक प्रोग्राम आयोजित किया गया! इस अवसर पर अपने सम्बोधन में गुफरान खान ने कहा सेना में भर्ती हुए वीर अब्दुल हमीद ने महज 32 साल की उम्र में दुश्मन मुल्क पाकिस्तान सेना की कमर तोड़ दी थी! उन्होने कहा परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद ने 1965 के युद्ध में अपनी वीरता का परिचय देते हुए भारत के इस वीर सपूत ने पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को ध्वस्त कर दिया था।परमवीर चक्र विजेता से युवाओं को प्रेरणा व संकल्प लेेने की जरूरत है। जावेद खान ने अपने सम्बोधन में कहा देश के वीर सपूत अब्दुल हमीद ने पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सैनिकों के साथ मोर्चा संभाला। युद्ध के दौरान उन्होंने सात टैंकों को अकेले ध्वस्त किया और 10 सितंबर 1965 को वीरगति को प्राप्त हुए। इसी कड़ी में आज इस वीर सपूत को हम सभी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है । इस अवसर पर बच्चों ने देश प्रेम से जुड़े कार्यक्रम पेश किये। प्रोग्राम मे नजमुद्दीन खान, फ़ारूक़ शाह, रहनुमा बानो, हिना बानो, बुशरा के अलावा लोग काफी संख्या में लोग शामिल रहे ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment