.

.

.

.
.

आज़मगढ़:वीडियो: 400 सीटों का सपना देख रहे अखिलेश,40 भी नही मिलेंगी- निरहुआ



संसद में अखिलेश यादव आजमगढ़ की नहीं बल्कि आजम खान की वकालत करते हैं- दिनेश लाल यादव

आजमगढ़: जिले के दौरे पर आए भोजपुरी सुपर स्टार व 2019 में जिले के लोकसभा प्रत्याशी रहे दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। भोजपुरी सुपरस्टार का कहना है कि आगामी विधानसभा चुनाव में 400 सीटों का सपना देख रहे अखिलेश यादव को 40 सीटें भी नहीं मिलेगी। निरहुआ का कहना है कि यदि समय रहते जातिवाद, परिवारवाद से उठकर विकास की बात करते तो शायद जनता मौका देती। अखिलेश यादव जिस तरह की राजनीति कर रहे हैं। इससे वह दूर-दूर तक आने वाले नहीं हैं, इसके लिए चाहे जितना ताकत लगा लें, शोर मचा लें। आज जनता विकास को प्राथमिकता देती है। एक समय था जब जातिवाद व परिवार वाद की राजनीति चली। पर अब ऐसा होने वाला नही है। भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ने अखिलेश यादव पर व्यंग करते हुए कहा कि अखिलेश यादव अच्छा सोचते हैं, पर धरातल पर उतार नहीं पाते हैं। एक समय जब राजनीति में अपराधियों से परहेज किया था तो चारों तरफ उनकी तारीफ हो रही थी। लेकिन अब समाजवादी पार्टी को माफियाओं और गुंडों से कोई परहेज नही है। उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि योगी सरकार गुंडों व माफियाओं की सफाई कर रही है। और प्रदेश की जनता इस बात को अच्छी तरह से समझ रही है। भोजपुरी सुपर स्टार ने आजमगढ़ के सांसद अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि आजमगढ़ की जनता ने अखिलेश यादव को भले ही चुना है। पर संसद भवन में अखिलेश यादव आजमगढ़ की नहीं बल्कि आजम खान की वकालत करते हैं। खुद के विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना पर उन्होंने कहा कि मेरे लोकसभा चुनाव लड़ने में सभी विधानसभा के लोगों ने साथ दिया था अब हम विधानसभा चुनाव में अपने सहयोगियों का साथ देंगे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment