.

.

.

.
.

आज़मगढ़: तैयारी हुई तेज! मुख्यमंत्री दो दिन रहेंगे जिले में, रात्रि प्रवास भी


तैयार किया जा रहा सर्किट हाउस, सड़कों की मरम्मत, रंगे जा रहे डिवाइडर

अब तक नहीं आया प्रोटोकाल, 18 व 19 को आने की संभावना

आजमगढ़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जिले में संभावित आगमन को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से तैयारी तेज हो गई है। हालांकि अभी शासन की तरफ से कोई प्रोटोकाल नहीं आया है लेकिन संभावना है कि मुख्यमंत्री 18 या 19 सितंबर को जिले में आएंगे। दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री जिले में रात्रि प्रवास भी करेंगे। उनके रात्रि प्रवास के लिए कोटवा स्थित सर्किट हाउस को तैयार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के जनपद आगमन को लेकर जिले की सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में तैयारी चल रही है। सभी एसडीएम व सीओ सर्किल को हेलीपेड एवं मीटिग के लिए स्थान चिह्नित करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। यह भी निर्देशित किया गया है कि संबंधित स्थान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर चिह्नित किया जाए। उधर, मुख्यमंत्री के कोटवा स्थित सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम की संभावना को देखते हुए सर्किट हाउस की तरफ जाने वाली सड़कों को चमकाया जा रहा है। बेलइसा स्थित रेलवे ओवरब्रिज की साफ-सफाई कर रंग-रोगन किया जा रहा है। साथ ही शहर के सभी सड़कों की मरम्मत, डिवाइडरों की पेंटिग और चौराहों व तिराहों के फौवारों को दुरुस्त करने के साथ ही बिजली के जर्जर तार व पोल भी बदले जा रहे हैं। हर महकमा अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाने में लगा है। अवकाश के दिनों में भी अधिकारी व कर्मचारी आफिसों में देर रात तक कार्य कर रहे हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment