.

.

.

.
.

आज़मगढ़: सीएम के संभावित दौरे को ले फुल अलर्ट मोड में है प्रशासन



सीएम के हेलीपैड व बैठक स्थल का चिह्नाकन कर लें अफसर-सीडीओ

एसडीएम, सीओ व सीएमओ को सुरक्षा व्यवस्था व साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश

शहर में अतिक्रमण रोधी अभियान के साथ ही चौराहों का हो रहा रंग रोगन

आजमगढ़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के जिले में संभावित आगमन को लेकर जिला प्रशासन की सक्रियता तेज हो गई है। मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सभी एसडीएम व सीओ की बैठक हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी एसडीएम व सीओ को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को देखते हुए तैयारी मुकम्मल रखें। जिसमें हेलीपैड से लेकर बैठक स्थल का चिह्नाकन कर लें। कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर कार्यक्रम स्थल का चयन करें। साथ ही संबंधित स्थल की साफ-सफाई के साथ जो भी आवश्यक आवश्यकताएं हैं, उसे अभी से सुनिश्चित कर लिया जाए, जिससे सीएम के आगमन का कार्यक्रम फाइनल होने पर किसी प्रकार की दिक्कत न हो। कहाकि ध्यान रहे इस कार्य में किसी भी स्तर पर जरा से भी चूक नहीं होनी चाहिए। इधर पिछले तीन दिनों से शहर में अतिक्रमण हटाने का अभियान भी शुरू कर दिया गया है जिससे कि जाम के झंझट से निजात मिल । इसके अलावा आइएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) के पदाधिकारियों संग बैठक कर जिसमें सभी नर्सिंग होम व अस्पताल संचालकों को निर्देशित किया गया कि बिना पंजीकरण कोई भी व्यक्ति नर्सिंग होम व अस्पताल का संचालन नहीं करेगा। सीएमओ को निर्देेशित किया कि इसकी सघनता से जांच कर बिना पंजीकरण के संचालित नर्सिंग हाेम व अस्पताल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। नर्सिंग होम व अस्पतालों के मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के संबंध में प्रभावी कार्रवाई के निर्देश सीएमओ काे दिए। कहा कि यदि अस्पताल संचालक मेडिकल वेस्ट का निस्तारण सही तरीके से नहीं करते हैं और सड़क के किनारे डंप करते हैं तो उनके खिलाफ एफआर दर्ज कराने के साथ ही पंजीकरण निरस्त करने की भी कार्रवाई सुनिश्चित हो। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग (एफएसडीए) के अधिकारी को निर्देश दिया गया कि रेेस्टोरेंट, ढाबा व ठेला वालों को डस्बिन में कूड़ा रखने के लिए जागरूक किया जाए। यदि किसी के प्रतिष्ठान व ठेला के सामने डस्टबिन न मिले और कूड़ा सड़क पर जाए ताे कार्रवाई निर्धारित की जाए। सीएमओ इंद्रनारायण तिवारी, सभी एसडीएम, सीओ सर्किल और संबंधित विभागों के अधिकारी थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment