.

.

.

.
.

आजमगढ़: महिला सिपाही को पति और देवर से जान का खतरा, थाने में दी तहरीर  


भदोही जिले में तैनात महिला सिपाही के भाई ने ससुरालियों पर आरोप लगा दी तहरीर

आज़मगढ़: भदोही जिले में तैनात महिला सिपाही ने अपने पति और देवर से जान का खतरा बताया है। भाई के माध्यम से उसने आजमगढ़ के अहरौला थाने में पति व देवर के खिलाफ तहरीर दी है। कुछ दिनों पूर्व महिला अरक्षी के पति ने पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को पत्रक भेज था। जिले के तहबरपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला सिपाही का विवाह अहरौला क्षेत्र के रहने वाले प्रवेश यादव से हुआ था। शादी के बाद उसने पुलिस विभाग में बतौर आरक्षी पद पर तैनाती पाई और वर्तमान में वह भदोही जिले में तैनात है। कुछ दिनों पूर्व प्रवेश ने अपने पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को पत्रक भेजा था। वहीं मंगलवार को महिला आरक्षी के भाई ने अहरौला थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी बहन को पति प्रवेश यादव व देवर प्रमोद यादव से जान का खतरा है। तहरीर में उसने बताया कि शादी के एक साल बाद उसकी बहन को पुलिस में नौकरी मिली तो ससुराल वाले उस पर नौकरी छोड़ देने का दबाव बनाने लगे। ऐसा करने से बहन ने जब इनकार कर दिया तो उसे प्रताड़ित किया जाने लगा और दहेज की मांग की जाने लगी। थाने पर दी तहरीर में भाई ने बहन व परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment