.

.
.

आज़मगढ़: परीक्षा की भीड से चरमरा गई ट्रैफिक व्यवस्था, दावों पर उठे सवाल



रोडवेज, नरौली हाईवे से लेकर रानी की सराय बाजार तक घंटों लगा रहा जाम

दूसरी पाली की परीक्षा छूटने के बाद चरमरा गईं प्रशासनिक व्यवस्थाएं

आजमगढ़: जिले में पहली बार अयोजित (पीइटी) प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2021 मंगलवार को सकुशल संपन्ना हो गई। लेकिन दो पालियों में 68 केंद्रों से निकलने वाले 59,616 परीक्षार्थियों को संभालना आसान नहीं था। एक-एक परीक्षा केेंद्रों से परीक्षार्थियों को हुजूम निकला तो शहर के सड़कें जाम के झाम से कराहने लगीं। हर तरफ परीक्षार्थी व उनके अभिभावक ही दिख रहे थे। शहर के मुख्य क्षेत्र से लेकर रोडवेज परिसर, नरौली से रेलवे स्टेशन रोड होते हुए बेलइसा व रानी की सराय तक लगभग 16 किमी तक जाम लगा रहा है। जौनपुर, प्रयागराज और वाराणसी से आए परीक्षार्थियों की भीड सबसे अधिक दूसरी पाली की परीक्षा की समाप्ति की बाद देखने को मिली। रोडवेज पर बसों का घंटों इंतजार रहा तो जिनके पास निजी साधन रहे उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए जल्दी ने जाम के झाम में फंसा दिया। आम शहरी भी जाम के कारण दूसरे रास्ते की तलाश करते नजर आए। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पूर्व किया गया अभ्यास फेल दिखा। गैर जिले के छात्र होने के कारण परीक्षा केंद्र को लेकर लोग पता पूछते रहे। दूसरी पाली शुरू होने से पूर्व बारिश ने भी छात्रों को खूब भिगोया। छात्र भींगते हुए केंद्र तक पहुंचे। सुबह से ही सड़कों पर वाहनों रेला उमड़ पड़ा था।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment