.

.

.

.
.

आज़मगढ़: टीजीटी की परीक्षा में पकड़े गए दो नकलची, मुकदमा दर्ज


जिले के सठियांव इंटर कालेज व डीएवी में चिट के साथ पकड़े गए दोनों अभ्यर्थी

दोनों पालियों में पंजीकृत 14,370 परीक्षार्थियों में 1650 अनुपस्थित रहे

आजमगढ़: सीसीटीवी कैमरे की निगरानी और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार को वर्ष 2016 की (टीजीटी) प्रशिक्षित स्नातक के दूसरे दिन भी परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए की गई चाकचौबंद व्यवस्था का नतीजा रहा कि दो केंद्रों पर दो नकलची पकड़े गए। केंद्र व्यवस्थापकों की तहरीर पर नकलचियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। उधर, दोनों पालियों में हुई परीक्षा के दौरान पंजीकृत कुल 14,370 परीक्षार्थियों में 12,720 उपस्थित और 1650 अनुपस्थित रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक डा वी के शर्मा ने बताया कि पहली पाली के दौरान सठियांव इंटर कालेज एक पुरुष व दूसरी पाली में डीएवी डिग्री कालेज परीक्षा केंद्र पर चिट रखी महिला परीक्षार्थी पकड़ी गई, जिनके खिलाफ विधिक कार्रवाई कर पुलिस ने जेल भेज दिया। नोडल अधिकारी एडीएम(प्रशासन) नरेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक पहली पाली में 17 केंद्रों पर परीक्षा हुई, जिसमें 7865 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 6987 उपस्थित और 878 अनुपस्थित रहे। जबकि अपराह्न 2.30 बजे से 4.30 बजे तक दूसरी पाली की परीक्षा में पंजीकृत 6505 परीक्षार्थियों में 5733 उपस्थित और 772 अनुपस्थित रहे। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट मुस्तैद तो प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी भ्रमणशील रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment