माहुल क़स्बे के इमामगढ़ में खाना बनाते समय हुआ दर्दनाक हादसा
आज़मगढ़: अहरौला थाना क्षेत्र के इमामगढ़ गाँव मे रविवार शाम छः बजे खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में हुए रिसाव से लगी आग से दो बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलावस्था में ग्रामीण उसे माहुल स्थित एक निजी चिकित्सालय ले आये। जहाँ पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। इमामगढ़ निवासी दिनेश यादव मिठाई निर्माण का कार्य करते है। उनकी पत्नी माधुरी गैस के चूल्हे पर खाना बनने के लिए रखकर घर से बाहर पानी लेने चली गई। इतने में गैस सिलेंडर लीक हो गया और आग लग गई। जिसमे कमरे में बैठी उनकी तीन पुत्रियाँ दीपांजलि(11), सियांशी (6) व श्रेजल(4) आग की चपेट में आकर झुलसने लगी। चीख पुकार सुन कर गाँव के बहुत से लोग आए और किसी तरह से आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने इन तीनो को बाहर निकाल कर कस्बा स्थित एक निजी चिकित्सालय पंहुचाया जहाँ पर डाक्टर ने दीपांजलि और सियानसी को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से झुलसी श्रेजल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment