.

.

.

.
.

आजमगढ़: देश का युवा, किसान,व्यापारी पूरी तरह हताश और निराश है-प्रवीण सिंह


भारत छोड़ो आंदोलन की जयंती पर 'भाजपा गद्दी छोड़ो' का नारा लगा कांग्रेस ने पदयात्रा निकाली

आजमगढ़: जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में भारत छोड़ो आंदोलन की 79वीं जयंती के अवसर पर कांग्रेसियों ने महंगाई,बेरोजगारी, कृषि कानूनों की वापसी आदि मांगों को लेकर भाजपा गद्दी छोड़ो नारे के साथ रिक्शे पर गैस सिलेंडर मोटरसाइकिले लादकर पैदल मार्च करते हुए सिविल कोर्ट पहुंचे जहां बेलाल अहमद एडवोकेट जगदम्बिका चतुर्वेदी एडवोकेट, सहित तमाम अधिवक्ताओं ने जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह उत्तर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव मणीन्द्र मिश्रा, उत्तर प्रदेश कांग्रेस सचिव अहमद शमशाद एवं अनिल यादव का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके बाद कांग्रेसियो का हुजूम सिविल लाइन कलेक्ट्रेट होते हुए शहीद स्मारक पहुंच कर स्वतंत्रता संग्राम में शामिल सभी महापुरुषों को पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया और नमन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मणीन्द्र मिश्रा महासचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी, अहमद शमशाद सचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं अनिल यादव पूरे पैदल मार्च मेें शामिल रहे।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा आज क्रांति दिवस के अवसर पर कांग्रेस पार्टी स्वतंत्रता संग्राम में शामिल सभी महापुरुषों को नमन कर रही है। आज देश का युवा किसान व्यापारी पूरी तरह हताश और निराश हो चुका है वर्तमान बीजेपी सरकार सभी मोर्चों पर फेल हो चुकी है आज 8 महीने से तीनों काले कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर किसान सड़कों पर आंदोलित हैं तानाशाह सरकार किसानों से वार्ता भी नहीं कर रही है। देश के टैक्सपेयर के पैसे से भाजपा अन्न महोत्सव मनाने के नाम पर अपना प्रचार कर रही है। सरकार का कहना है 80 करोड़ लोगों को 5 किलो राशन उपलब्ध कराया जा रहा है जिसका अर्थ होता है आज देश के 80 करोड़ लोगों को सरकार अपनी कुनीतियों के कारण भूखे नंगे हाल कर चुकी है। आज का दिन हम लोगों के लिए ऐतिहासिक दिन है इसी दिन हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया था और देश को आजाद कराया था। आज के दिन हम संकल्प लेते हैं इस जनविरोधी बीजेपी सरकार को सत्ता से बाहर करने तक चुप नहीं बैठेगे।
इस मौके पर नजम शमीम, यदुनाथ यादव, पूर्णमासी प्रजापति, तेज बहादुर यादव, अरविंद पांडेय, मनोज कुमार सिंह, डा० रमेश चंद शर्मा, मुन्नू यादव , रविकांत त्रिपाठी, दिनेश यादव, अजीत राय, साबिहा अंसारी, राना खातून, शाहिद खान, मुन्नू मौर्य, जावेद मंदे, मंजीत यादव, विशाल दुबे, अभिषेक यादव, रवि शंकर पांडेय, अंशुमाली राय, जफर अख्तर, शुभम शुक्ला, राजा शुक्ला, पियूष सिंह मो० आमिर, अजय कुमार, अजीज इमाम, महीशचंद श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र यादव, रियाजुल हसन, आदि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment