.

.

.

.
.

आज़मगढ़: काकोरी रेल घटना की वर्षगांठ पर अमर शहीदों को किया नमन



आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव में पुष्प अर्पण एवं तिरंगे रंग के 75 गुब्बारे उड़ाकर मनाई वर्षगांठ

धोबिया लोकनृत्य एवं अवधि लोकनृत्य की भव्य प्रस्तुति हुई

आजमगढ़ 09 अगस्त-- आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के आयोजन की शृंखला में काकोरी रेल घटना की वर्षगांठ के अवसर पर वीर शहीदों के नमन का मुख्य कार्यक्रम राज्यपाल, उ0प्र0, आनन्दी बेन पटेल एवं मुख्यमंत्री उ0प्र0, योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में काकोरी शहीद स्मारक, लखनऊ में आयोजित किया गया। 
इसी क्रम में आज शहीद कुंवर सिंह स्मारक उद्यान, सिविल लाइन आजमगढ़ में वीर शहीदों के नमन का कार्यक्रम मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, डीआईजी अखिलेश कुमार, जिलाधिकारी राजेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, अध्यक्षा, नगर पालिका आजमगढ़, शीला श्रीवास्तव की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
इसी के साथ ही मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, डीआईजी अखिलेश कुमार, जिलाधिकारी राजेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, अध्यक्षा, नगर पालिका आजमगढ़, शीला श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के आयोजन की शृंखला में काकोरी रेल घटना की वर्षगांठ के अवसर पर वीर शहीदों के नमन कार्यक्रम का शुभारम्भ शहीद कुंवर सिंह स्मारक स्थल पर पुष्प अर्पण करने के साथ ही तिरंगे रंग के 75 गुब्बारे उड़ाकर किया गया। इसके पश्चात मण्डलायुक्त, डीआईजी, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अध्यक्षा नगर पालिका आजमगढ़ द्वारा शहीद कुंवर सिंह उद्यान में वृक्षारोपण किया गया। इसके पश्चात राष्ट्रगान (जन गण मन) का गायन कर कार्यक्रम का संचालन किया गया।
इस अवसर पर मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के आयोजन की शृंखला में काकोरी रेल घटना की वर्षगांठ के अवसर पर आज वीर शहीदों के नमन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। आज सभी लोगों नें काकोरी रेल घटना के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होने बताया कि जनपद आजमगढ़ के बहुत सारे वीरों ने आजादी की लड़ाई में अपना योगदान दिया है, उन सभी वीरों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहेंगे।
इसी के साथ ही सूचना विभाग की एलईडी वैन के माध्यम से काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ पर काकोरी शहीद स्मारक, लखनऊ में आयोजित राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया।
इस अवसर पर शहीद कुंवर सिंह उद्यान में सूचना विभाग में पंजीकृत धोबिया लोकनृत्य पार्टी के कलाकार उमेश कन्नौजिया (उबारपुर, लालगंज आजमगढ़) द्वारा अपने टीम के साथ वीर शहीदों के सम्मान में देशभक्ति पर आधारित धोबिया लोकनृत्य एवं अवधि लोकनृत्य की भव्य प्रस्तुति की गयी, जो काफी सराहनीय रहा। इसी के साथ ही सूचना विभाग में पंजीकृत भोजपुरी लोकगीत पार्टी के कलाकार मुन्ना लाल यादव (जीयापुर हड़ौरा, आजमगढ़) द्वारा शहीदों के सम्मान में देशभक्ति पर आधारित लोकगीत (वीर रस) की भव्य प्रस्तुति की गयी। जो काफी सराहनी रहा। 
कार्यक्रम का संचालन रंगकर्मी सुनील विश्वकर्मा द्वारा किया गया। 
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी हरि शंकर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गुरू प्रसाद, एसपी सिटी पंकज कुमार पाण्डेय, एसपी ट्रैफिक सुधीर जायसवाल, सीओ सिटी निष्ठा उपाध्याय, सीओ सदर सिद्धार्थ, एसडीएम सदर वागीश कुमार शुक्ला, पीडी अभिमन्यु सिंह, डीडीओ रवि शंकर राय, जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव, उपायुक्त उद्योग प्रवीण कुमार मौर्य, डीपीआरओ लालजी दूबे, डीईएसटीओ आरडी राम सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं जन सामान्य उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment