कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कोइनहां बाजार में साइकिल चुराते समय पकड़ा गया युवक
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की आठ साइकिलें बरामद किया
आजमगढ़: कप्तानगंज थाने की पुलिस ने सोमवार की शाम कोईनहां बाजार में ग्रामीणों द्वारा साइकिल चुराते समय पकड़े गए युवक को अपनी अभिरक्षा में लिया। आरोपी की निशानदेही पर चोरी की आठ साइकिलें बरामद की गई हैं। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रजथरिया लखनूपुर ग्राम निवासी श्रीराम पुत्र स्व. वंशराज सोमवार की शाम क्षेत्र के कोईनहां बाजार में सब्जी खरीद रहे थे। इस दौरान उन्होंने दुकान के समीप अपनी साइकिल खड़ी किया था। मौका पाकर उनकी साइकिल चुराकर भाग रहे युवक को स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया गया। इसकी सूचना मिलने पर वहां पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की पकड़ में रहे युवक को अपनी अभिरक्षा में ले लिया। पकड़ा गया आरोपी आशीष उर्फ मनीष पुत्र राधेश्याम तहबरपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव का निवासी बताया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी से की गई पूछताछ के बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर क्षेत्र के बड़सरा खालसा गांव के समीप स्थित एक खाली जर्जर मकान के अंदर चुरा कर रखी गई और साइकिलें बरामद किया है।
Blogger Comment
Facebook Comment