.

.

.

.
.

आज़मगढ़: बकरीद की तैयारियां अंतिम दौर में, बाजारों में भीड़


अधिकतर लोगों ने पूरी की बकरों की खरीदारी, लगती रही बोली

शहर से गांव तक मुस्लिम बाहुल्य इलाके देर रात तक रहे गुलजार

आजमगढ़ : ईद-उल-अजहा (बकरीद) का पर्व बुधवार को मनाया जाएगा। इसकी तैयारियां अंतिम दौर में हैं। कुर्बानी के लिए अधिकतर लोग बकरे आदि की खरीदारी कर चुके हैं। हर तरफ कुर्बानी के पर्व को लेकर उत्साह का माहौल दिखा। त्योहार के नाते देर शाम तक चहल-पहल रही और दुकानें भी खुली रहीं। बकरीद को लेकर मुस्लिम समुदाय में काफी उत्साह देखने को मिला। घरों की साफ-सफाई की ताकि मेहमान आने पर अच्छा लगे। अंतिम दौर में जूता-चप्पल, रुमाल, टोपी, चूड़ी, कंगन आदि की जमकर खरीदारी की गई। उधर बकरा खरीदने का सिलसिला भी जारी रहा। इस बार लाकडाउन न होने के कारण बाजारों में भीड़ देख दुकानदार उत्साहित दिखे। विभिन्न थानों पर शान्ति कमेटी की बैठक कर पर्व को शांति व सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गई। दूसरी ओर उन परिवारों में फल, नमकीन, सेवई आदि की अलग से व्यवस्था की गई, जिनके घर शाकाहारी लोग भी त्योहार की बधाई देने पहुंचते हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment