.

.

.

.
.

आज़मगढ़: 1675 अपात्र किसानों से सम्मान निधि की होगी वसूली


सत्यापन में मिला की मृतक, पति - पत्नी दोनों एवं नौकरी करने वाले भी लाभ ले रहे हैं

आगामी किस्त रोके जाने, प्राप्त धनराशि को संसूचित खाते में जमा कराने के निर्देश जारी

आजमगढ़: किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ जिले में 1675 अपात्र ले रहे हैं। सत्यापन के दौरान पाया गया कि मृतक, पति एवं पत्नी दोनों लाभ प्राप्त कर रहे हैं एवं नौकरी करने वाले योजना का लाभ ले रहे हैं। जनहित में अपात्र किसानों को चेतावनी दी गई है कि लाभ प्राप्त कर रहे हैं अन्यथा उनके विरुद्ध वसूली एवं विधिक कार्रवाई की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने बुधवार को विकास भवन के सभागार में कृषि एवं संवर्गीय विभागों द्वारा किसान हित में चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। पीएम किसान निधि योजना अंतर्गत लाभ प्राप्त कर रहे 7,32,169 किसानों के सापेक्ष केंद्र सरकार द्वारा रैंडम आधार पर वित्तीय वर्ष 2020-21 के पांच फीसद 31,432 किसान एवं वित्तीय वर्ष 2021-22 के 10 फीसद 59,117 सहित कुल 90549 किसानों के सत्यापन कार्य कराए जाने के निर्देश दिया गया था। विभागीय कमचारियों से सत्यापन कार्य कराया गया, जिसमें 1675 किसान अपात्र पाए गए हैं। सीडीओ ने सत्यापन के दौरान विभिन्न कारणों से अपात्र गए लाभार्थियों की आगामी किस्त रोके जाने एवं अपात्रता द्वारा प्राप्त धनराशि को नियमानुसार संसूचित खाते में जमा कराए जाने के लिए उप कृषि निदेशक संगम सिंह को निर्देशित किया। योजना का लाभ लेने वाले विभिन्न विभाग के कर्मचारियों के नियंत्रक अधिकारी को दंडात्मक कार्यवाही के लिए लिखित रूप से सूचित किए जाने एवं अब तक प्राप्त धनराशि राजकोष में जमा कराने तक उनके खाते सीज कराये जाने के निर्देश दिए गए। उप कृषि निदेषक संगम मौर्य ने बताया कि अपात्र किसानों को डायरेक्टर एग्रीकल्चर एंड फाइनेंस कंट्रोलर यूपी, शाखा-एनबीआरइ लखनऊ, स्टेट बैंक आफ इंडिया, एकाउंट नंबर-40279688625,आइएफएससी कोड-एसबीआइएन 0010173 में योजना की धनराशि जमा करना होगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment