.

.
.

आज़मगढ़: अनियंत्रित टेंपो पलटा, एक की मौत, 04 गंभीर घायल


गंभीरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास हुआ हादसा
 

आजमगढ़: गम्भीरपुर बाजार में प्राथमिक विद्यालय के पास गुरूवार की सुबह अनियंत्रित होकर टेंपो पलट गया। इस हादसे में टेंपो पर सवार एक यात्री की मौत हो गयी। जबकि 4 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। जिनका इलाज चल रहा है । रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोटिला बाजार से दवा लेकर आ रही दो बहने शबनम पत्नी इसरार व हिना पत्नी शाह आलम टेंपो से अपने घर गंभीरपुर क्षेत्र के बेला गांव जा रही थी। रास्ते में गंभीरपुर प्राथमिक विद्यालय के पास अनियंत्रित होकर टेंपो पलट गया। हादसे में दोनों बहने समेत पांच लोग घायल हो गए। गम्भीरपुर पुलिस चौकी के पुलिस कर्मियों ने एंबुलेंस का इंतजार किये बगैर चौकी इंचार्ज सतीश यादव ने अपने वाहन से सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ केंद्र मुहम्मदपुर ले कर गए। एक अन्य घायल महिला को पिकअप से स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल प्रमोद सिंह (50) पुत्र अच्छेलाल अरारा गांव थाना गंभीरपुर निवासी को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा टेंपो चालक सुरुबली यादव पुत्र सिधारी यादव ग्राम हुसेपुर निवासी भी घायल हो गया। सभी घायलों को जिला अस्पताल के लिए डाक्टर ने रेफर कर दिया। गंभीरपुर पुलिस ने मृत प्रमोद सिंह के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी पाकर पूर्व मंत्री व बीजेपी के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने गम्भीरपुर से ब्लॉक मुहम्मदपुर तक घायलों के इलाज के लिए लगे रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment