.

.

.

.
.

आज़मगढ़: योगी सरकार ने पंचायत चुनाव में लोकतंत्र को कुचला-आदिल शेख


पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक के नेतृत्व में सपा ने मार्टीनगंज तहसील पर किया जोरदार प्रदर्शन


आज़मगढ़: पंचायत चुनाव में गुंडागर्दी और लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगा इसके विरोध में गुरुवार को मार्टीनगंज तहसील पर सपाइयों ने जोरदार प्रदर्शन किया। पूर्व विधायक आदिल शेख के साथ हजारों कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। पूर्व मंत्री रामआसरे विश्कर्मा और पूर्व विधायक आदिल शेख ने कहा कि भाजपा राज में चुनाव में जो कुछ हुआ, उसकी कोई कल्पना नहीं की थी। आठ जुलाई को प्रमुख पद के नामांकन के समय विपक्ष के प्रत्याशी, प्रस्तावक , समर्थकों ,महिलाओं के साथ शर्मनाक घटना हुई।यही नहीं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे के साथ धक्का-मुक्की और चोट पहुंचाने की कोशिश की गई। इन घटनाओं से जाहिर है कि योगी सरकार में लोकतंत्र को कुचल दिया गया है।उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी फसलों का लाभकारी मूल्य दिया जाए । प्रदेश के किसानों का गन्ने का बकाया भुगतान 15000 करोड रुपए तत्काल दी जाए। किसानों के ऊपर थोपे जा रहे काला कानून को तत्काल वापस लिया जाए। बढ़ती महंगाई डीजल ,पेट्रोल, रसोई गैस, खाद ,बीज कीटनाशक दवाएं, कृषि यंत्र पर बढ़े मूल्य पर रोक लगाई जाए। धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से रामसकल यादव ,रामचेत यादव, धर्मेंद्र यादव, महेंद्र यादव ,तेज बहादुर यादव ,दीपक राय, रजनीकांत यादव , रामू राजभर, प्रमोद ,शिवम यादव, शिव मोहन यादव ,आफताब अहमद ,राम रामदुलार राजभर, राम सिंगार यादव ,आशा राजभर ,विश्वनाथ राजभर, मनीष कुमार, बिलाल अहमद आदि शामिल रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment