.

.

.

.
.

आज़मगढ़: सड़क व पुल की मरम्मत के लिए धरने पर बैठी समाज सेविका रश्मि विश्वकर्मा



एसडीएम के 02- 03 दिन में मरम्मत करवाने के आश्वासन पर समाप्त हुआ धरना प्रदर्शन

आजमगढ़: क्षतिग्रस्त सड़क व पुल की मरम्मत की मांग को लेकर ठेकमा क्षेत्र की समाजसेवी रश्मि विश्वकर्मा के नेतृत्व में तम्मर पुल पर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन कर चक्का जाम किया।ठेकमा से मार्टीनगंज मुख्य मार्ग नहर पुल के बीचो बीच दो बड़े खतरनाक खड्डे हो गए हैं। जिसमें प्रतिदिन कोई ना कोई बाइक वा साइकिल सवार गिर कर घायल हो रहे हैं। जिसके कारण इस रास्ते से आने जाने वाले लोगों को जहां परेशानियों का सामना करना पड़ता है, वहीं दुर्घटनाएं होने की संभावना भी हमेशा बनी रहती है। मार्टिनगंज तहसील होने के कारण इसी रास्ते से लोगों का बराबर आना जाना रहता है। 
क्षेत्र की समाजसेवी रश्मि विश्वकर्मा का कहना था कि हम धरने पर तब तक बैठे रहेंगे जब तक कोई विभागीय अधिकारी हमें लिखित नहीं देगा तब तक हमारा धरना समाप्त नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इसे लेकर 15 जून को उन्होंने डीएम को ज्ञापन भी सौंपा था। आज धरने के दौरान मौके पर मार्टिनगंज एसडीएम ने पहुंच कर मरम्मत करवाने का आश्वासन दिया की दो-तीन दिन के अंदर इस मार्ग को गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा। एसडीएम के आश्वासन पर रश्मि विश्वकर्मा ने अपना धरना समाप्त कर दिया। मौके पर अशोक राय, अभय नाथ राय, रंजीत जायसवाल, संजय राय समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। जनवरी में भी बताया गया था कि जल्द से जल्द बना दिया गया लेकिन आज तक नहीं बन पाया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment