विश्वास जीतने के लिए थमा दिया फर्जी नियुक्ति पत्र,पोल खुलने पर धमकाने लगा था आरोपी
आजमगढ़: गंभीरपुर थाना क्षेत्र में एक ठग ने सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर बेरोजगार युवक से लाखों रुपये ठग लिए। इतना ही नही विश्वास जीतने के लिए आरोपी ने युवक को फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिया। फर्जीवाड़े का पता चलने पर पीड़ित ने जब अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देने लगा। परेशान होकर बेरोजगार युवक ने पुलिस से शिकायत की। छानबीन के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।वाराणसी जिले के फूलपुर थाने के गजोखर गांव निवासी रवि शंकर पुत्र गया ने पुलिस को तहरीर दी कि एक व्यक्ति ने उसे नौकरी दिलाने के लिये रुपये लिया और फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया। पैसा मांगने पर उल्टे धमकी भी देने लगा है। इस पर पुलिस ने धारा 419/420 भादवि बनाम दुर्गा प्रसाद यादव पुत्र मदन लाल यादव निवासी बहादुरपुर थाना गम्भीपुर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया । पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान धारा 467,468,471 भादवि की वृद्धि किया गया। पुलिस ने आज अभियुक्त दुर्गा प्रसाद यादव पुत्र मदन लाल यादव को गोसाई की बाजार नहर तिराहा से गिरफ्तार कर लिया।
Blogger Comment
Facebook Comment