.

.
.

आज़मगढ़: चोरी से बिजली का उपभोग करते 11 मिले, एफआइआर


विद्युत प्रवर्तन दल व विभागीय टीम ने सिधारी के खैरातपुर व जमालपुर में की चेकिंग 

शहर में 10 हजार से ऊपर के 130 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए

आजमगढ़: कोरोना संक्रमण से काफी हद तक राहत के बाद अब बिजली विभाग ने बकाएदारों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने 10 हजार रुपये से अधिक के बकाएदारों के कनेक्शन विच्छेदित करने के निर्देश दिए हैं। आदेश के अनुपालन में सोमवार को पूरे जिले में अभियान चला। विद्युत वितरण खंड प्रथम के सिधारी थाना अंतर्गत खैरातपुर व जमालपुर में विद्युत प्रवर्तन दल के साथ विभागीय अधिकारियों ने चेकिग की। इस दौरान 11 लोग चोरी से बिजली का उपभोग करते मिले, जिनके खिलाफ सिधारी स्थित विभागीय थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई। आठ लाख रुपये जुर्माना भी लगाया गया है। जिले में 10 हजार रुपये से अधिक के दो लाख, 30 हजार उपभोक्ता हैं। विभागीय उच्चाधिकारियों का निर्देश है कि प्रतिदिन जिले में कम से कम 1000 बकाएदारों से वसूली कराई जाए या फिर उनके कनेक्शन विच्छेदित कर दिए जाएं। नगरीय क्षेत्र में चले अभियान में 32 लाख रुपये के बकाएदार कुल 130 उपभोक्ताओं के कनेक्शन विच्छेदित कर दिए गए। इस कार्रवाई से बकाएदारों व चोरी से बिजली का उपभोग कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया है। कार्रवाई में एसडीएम टाउन प्रथम बीरेंद्र सिंह, विद्युत प्रवर्तन दल प्रभारी अजय यादव व अवर अभियंता मनोज व लालबहादुर सहित टीम के अन्य सदस्य शामिल थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment